Hardik Natasa Wedding: क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने पत्नी नताशा स्टेनकोविक से शादी कर ली हैं। शादी के बाद कपल की शादी की क्यूट फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
साथ ही कपल की शादी की फोटोज को देखकर फैंस भी बहुत खुश हैं और कमेंट्स कर कपल को शादी की बधाई दे रहे हैं।
उदयपुर में हार्दिक-नताशा ने दो रीति-रिवाजों से की शादी
बता दें कि हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने इस साल वैलेंटाइन डे पर क्रिश्चियन वेडिंग और फिर हिंदू रीति-रिवाजों से ट्रेडिशनल शादी की हैं।
इससे पहले साल 2020 में कपल ने कोर्ट मैरिज की थी, जिसके बाद अब इस कपल ने ग्रैंड वेडिंग की है। हार्दिक और नताशा ने राजस्थान के उदयपुर में दो रीति-रिवाजों से शादी की हैं, जिसकी तस्वीरें अब इंटनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं।
एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए हार्दिक और नताशा
शादी के बाद पहली बार हार्दिक और नताशा अपने बेटे अगस्त्य के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए हैं। इस दौरान कपल काफी कैजुअल लुक में नजर आया और इस दौरान कपल के बेटे ने अपने पापा का हाथ पकड़ रखा था।
अगस्त्य की क्यूट हरकतें कैमरे में कैद
इस दौरान जब कपल एयरपोर्ट से बाहर निकला तो पैपराजी ने फोटोज क्लिक करना शुरू किया, लेकिन ये देखकर नताशा और हार्दिक के बेटे अगस्त्य ने बहुत ही क्यूट अंदाज में पैपराजी से फोटो क्लिक ना करने के लिए कहा, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।
बता दें कि जैसे ही कैमरे का फ्लैश अगस्त्य पर लग रहा था, तो वह बहुत ही क्यूट तरीके से नो-नो कह रहे थे। कपल के बेटे की ये क्यूट हरकतें अब खूब वायरल हो रही हैं।
सोशल मीडिया पर छाए हार्दिक और नताशा
बता दें कि 15 फरवरी को हार्दिक और नताशा ने राजस्थान के उदयपुर में हिंदू पंरपरा के अनुसार सात फेरे लिए और उससे पहले कपल ने 14 फरवरी को क्रिश्चियन धर्म के अनुसार कसमें लेकर शादी की है। अपनी शादी में कपल बहुत ही रॉयल लुक में नजर आया, जिसके फोटोज और वीडियो अब सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।