मोहम्मद रिजवान के घर गूंजी किलकारी, स्टार क्रिकेटर ने इस तरह बांटी खुशी


नई दिल्ली: पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के घर नई खुशी आई है। रिजवान तीसरी बेटी के पिता बने हैं। पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) की फ्रेंचाइजी मुल्तान सुल्तांस ने रिजवान की मिनी जर्सी की तस्वीर “बेबी कप्तान” नाम से साझा करते हुए ट्विटर पर इसकी सूचना दी।

यदि आप अपनी बेटियों की देखभाल करते हैं…

पोस्ट को कैप्शन में लिखा गया- “हमारे कप्तान को उनके परिवार में नए सदस्य आने पर बधाई!” रिजवान ने भी ट्विटर पर खुशखबरी की घोषणा कर कहा: “प्रिय पैगंबर मुहम्मद ने कहा- यदि आप अपनी बेटियों की देखभाल करते हैं, तो आप जन्नत में मेरे साथ होंगे।” “अल्हम्दुलिल्लाह।” जैसे ही ये गुड न्यूज आई, फैंस और फॉलोअर्स ने मुल्तान सुल्तान के कप्तान को उनकी बेटी के जन्म पर बधाई देना शुरू कर दिया।

रिजवान ने हासिल किया ये मुकाम

रिजवान फिलहाल बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में परफॉर्म कर रहे हैं। उन्होंने इस दौरान एक नई उपलब्धि हासिल की है। कोमिला विक्टोरियंस और ढाका डोमिनेटर्स के बीच खेले गए मैच में रिजवान ने टी20 क्रिकेट में 6,000 रन का आंकड़ा पार किया। रिजवान ने 47 गेंदों में 55 रनों का योगदान दिया। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज की पारी में एक चौका और तीन छक्के शामिल रहे।

14 जनवरी को बांग्लादेश पहुंचे थे रिजवान

14 जनवरी को फॉर्च्यून बरिशाल के खिलाफ अपने मैच से पहले रिजवान ने हेलीकॉप्टर के जरिए उड़ान भरी थी। बांग्लादेश के दैनिक प्रोथोम अलो के अनुसार, रिजवान स्थानीय समयानुसार सुबह 10:20 बजे ढाका पहुंचे और फिर एक हेलीकॉप्टर में सवार हुए, जो दोपहर 12:45 बजे चटोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम के बगल में महिला खेल परिसर मैदान में उतरा। पाकिस्तानी स्टार मैच से लगभग एक घंटे पहले उतरे। इसके बाद उन्हें मुकाबले में शामिल कर लिया गया। बीपीएल में शामिल होने के बाद रिजवान पीएसएल के आठवें संस्करण में मुल्तान सुल्तांस के लिए खेलेंगे।





Source link

मोहम्मद रिजवान के घर गूंजी किलकारी, स्टार क्रिकेटर ने इस तरह बांटी खुशी
मोहम्मद रिजवान के घर गूंजी किलकारी, स्टार क्रिकेटर ने इस तरह बांटी खुशी