Share Market Today: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से इनकम टैक्स में छूट सहित कई बड़े ऐलानों के बावजूद बाद शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला। शेयर बाजार ने कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ की थी। हालांकि बजट में वित्त मंत्री की ओर से इनकम टैक्स में छूट सहित कई बड़े ऐलानों के बावजूद बाद में इसमें गिरावट आई। इसके चलते शेयर बाजार में आज निवेशकों के लगभग 27,000 करोड़ रुपये डूब गए। ब्रॉडर मार्केट में भी मिलाजुला रुख देखने को मिला।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी लगभग सपाट बंद हुए। कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 5.39 अंक या 0.01 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 77,505.96 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स, निफ्टी 26.25 अंक या 0.11 फीसदी गिरकर 23,482.15 के स्तर पर बंद हुआ।
बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.49 फीसदी लुढ़ककर लाल निशान में बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.28 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। आज के कारोबार के दौरान कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, रियल एस्टेट और FMCGs शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर कैपिटल गुड्स, पावर, पीएसयू इंडेक्स में 2-3 फीसदी की गिरावट रही।
Share Market में आज निवेशकों के ₹27,000 लाख करोड़ डूबे
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 1 फरवरी को घटकर 423.75 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 31 जनवरी को 424.02 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 27,000 करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 27,000 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।
सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें जोमैटो (Zomato) के शेयरों में 7.17 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), आईटीसी (ITC Hotels), आईटीसी (ITC) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) 2.96 फीसदी से लेकर 4.98 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक गिरावट
वहीं सेंसेक्स के बाकी 14 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी पावर ग्रिड (Power Grid) का शेयर 3.71 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं लार्सन एंड टुब्रो (L&T), अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement), एनटीपीसी (NTPC) और एचसीएल टेक (HCL Tech) के शेयरों में 0.14 फीसदी से लेकर 3.36% तक की गिरावट देखी गई।)
- Agriculture Stocks: बजट 2025 में कृषि क्षेत्र को मिला बड़ा बढ़ावा, एग्रीकल्चर स्टॉक्स में दिखी हरियाली
- Squid Game Season 3: स्क्विड गेम सीजन 3 की रिलीज डेट का ऐलान, 27 जून 2025 से नेटफ्लिक्स पर होगा स्ट्रीम
- Sirmour: क्या सत्ता के दबाव में खनन माफिया के खिलाफ मामला दर्ज नहीं कर रहा पुलिस विभाग..?
- Budget 2025: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बजट पर दी प्रतिक्रिया, कहा – केंद्रीय बजट आम आदमी का बजट
- Barkha Singh Upcoming Shows: बर्खा सिंह ने स्टेज पर मचाया धमाल, नई वेब सीरीज ‘लफंगे’ का हुआ ऐलान!
- Pushpa 2 Box Office Hit: अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ ने थिएटर्स के बाद अब OTT पर भी मचाया धमाल


