Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

ऊना के हरोली में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार

ऊना के हरोली में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार

ऊना|
ऊना जिले में हरोली पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चोरी की 4 बाइकों के साथ मामले में शामिल 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। आरोपियों में बाइक गिरोह के 4 सदस्य और 2 खरीदार शामिल हैं। वहीं मुख्य सरगना अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पुलिस उसे पकड़ने के लिए सक्रिय है। पुलिस द्वारा पकडे गए आरोपियों की पहचान आवदा बराना निवासी उमेश कुमार, बदायहर निवासी जशन पांजला उर्फ हर्ष, चरणदास व बाथरी निवासी जसबीर सिंह बाथरी के रूप में हुई है। मामले में पकडे गए 2 आरोपी नाबालिग हैं।

उल्लेखनीय है कि कि पांच फरवरी की रात तहलीवाल में मोहित राणा की मोटर बाइक चोरी हो गई थी। मोहित ने मोटर बाइक चोरी होने की शिकायत थाने में दर्ज करायी थी। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, जिसकी जिम्मेदारी हेड कांस्टेबल सुखविंदर को सौंपी गई है। चौकी इंचार्ज सुरजीत व एएसआई निर्मल पटियाल ने टीम का नेतृत्व करते हुए जांच शुरू की।

इसे भी पढ़ें:  Una: 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया नगर परिषद का कनिष्ठ अभियंता

इस दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने पिछले दो दिनों में बाइक चोरी करने वाले गिरोह के मुख्य सरगना का पता लगाया, लेकिन पुलिस के आने की भनक लगते ही वह फरार हो गया। पुलिस ने सरगना के 4 साथियों और बाइक के 2 खरीददारों को गिरफ्तार कर चोरी की 4 बाइक भी बरामद की है। हरोली थाने के एसएचओ सुनील सांख्यान ने कहा कि जल्द ही मुख्य सरगना को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले की जांच जारी है और आरोपियों से पूछताछ जारी है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment