ऊना शहर के मुख्य बाजार में 2 गुटों के बीच खूनी झड़प का मामला सामने आया है। इस झड़प में एक स्थानीय युवक घायल हो गया, जिसका क्षेत्रीय अस्पताल में उपचार चल रहा है।
जानकारी के अनुसार कार सवार 2 युवक बाजार से गुजर रहे थे तो एक बाइक सवार युवक से किसी बात को लेकर उनकी बहस होने लगी। इसी दौरान एक दुकानदार व्यक्ति और उसका भतीजा बीच बचाव करने आए तो कार सवार युवकों का उनसे झगड़ा हो गया। दुकानदार का आरोप है कि इस झगड़े में कार सवार एक युवक ने तेजधार हथियार से उनके भतीजे पर वार कर दिया, जिससे वह बुरी तरह से लहूलुहान हो गया।
खूनी झड़प के बाद माहौल गर्मा गया और बाजार के लोगों ने कार सवार एक युवक की धुनाई कर दी।महौल बिगाने की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को पकड़ कर थाना सदर ले जाया गया।
इस दौरान थाने के अंदर और बाहर दर्जनों लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। लोग इस वारदात को लेकर कड़ी कार्रवाई की मांग करते रहे।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है तथा कार को भी कब्जे में ले लिया है। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि इस संबंध में मामले की जांच शुरू कर दी है और कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।