ऊना|
हिमाचल के ऊना जिला में भारी बारिश से नदी नाले उफान पर है। स्वां नदी का जलस्तर बढ़ गया है। वहीं, हिरोली में खड्ड में आए उफान से सड़क जलमग्न हो गया। इस दौरान सड़क पार कर रही एक स्कॉर्पियों कार पानी के तेज बहाव में बह गई। स्थानीय लोगों ने किसी तरह ड्राइवर को बचा लिया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो भी शूट किया।
वीडियो में नजर आ रहा है कि पहले कार मालिक गाड़ी के बोनट पर खड़ा होकर अगले हिस्से पर बाहर डालकर गाड़ी को रोकने की कोशिश कर रहा है। इसमें वह नाकाम रहा। इसके बाद स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर की मदद से रस्सी बांधकर गाड़ी को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन यह कोशिश भी सफल नहीं रही। इसके बाद भारी-भरकम स्कॉर्पियो कार पानी के तेज बहाव में बह गई। हालांकि राहत की बात यह रही कि कार में कोई भी मौजूद नहीं था। इससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।