इस चैत्र नवरात्रि पर 110 वर्षों बाद बना रहा है महासंयोग,  पूरे 9 दिनों तक घर पर विराजेंगी मां दुर्गा

साल 2023 में चैत्र नवरात्र का आरंभ 22 मार्च को हो रहा है. हिंदू पंचाग के अनुसार चैत्र नवरात्रि के प्रारंभ के साथ हिंदू नववर्ष का भी प्रारंभ हो जाएगा. 

पूरे नौ दिनों तक माता के अलग- अलग स्वरूपों की पूजा की जाएगी 

ज्योतिषियों के अनुसार बताया जा रहा है कि इस बार नवरात्रि पर विशेष संयोग बन रहा है 

इस दौरान पंचक में माता रानी धरती पर पधारेंगी लेकिन आदि शक्ति जगदंबा की पूजा में पंचक का असर नहीं होता 

चैत्र नवरात्रि के पहले ही दिन बन रहें है दो बेहद शुभ ब्रह्म और शुक्ल योग का संयोग

माता की पूजा करने पर भक्तों को प्राप्त होगा दोगुना फल

इस साल पूरे 9 दिन तक भक्तों के बीच धरती पर रहेगीं देवी 

ज्योतिषियों के अनुसार इस वर्ष माता का आगमन नौका पर होगा. जिसे सुख-समृद्धि का कारक माना जाता है 

ज्योतिषियों के अनुसार इस वर्ष माता का आगमन नौका पर होगा. जिसे सुख-समृद्धि का कारक माना जाता है 

इस साल नवरात्रि पर विशेष संयोग बन रहा है चारों ग्रहों का परिवर्तन देखने को मिलेगा 

यह संयोग 110 वर्षों के बाद देखने को मिल रहा है.  मान्यता है कि इस दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी 

इस वर्ष के राजा बुध और शुक्र ग्रह रहेंगे, जिसके कारण जातकों को शिक्षा के क्षेत्र में विशेष सफलता प्राप्त होगी