754 वर्ग किमी के क्षेत्र में फैला, ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क कुल्लू में स्थित यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों में से एक है। यह एरिया अल्पाइन चोटियों और अल्पाइन घास के मैदानों से भरा हुआ है। इसमें कई पर्वतीय ग्लेशियर और नदियां भी शामिल हैं। इस नेशनल पार्क में वनस्पति और जानवरों की 375 से अधिक प्रजातियां हैं। आप ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में जंगल सफारी का लुत्फ भी उठा सकतें हैं।
हिमाचल प्रदेश के मनाली के हनुमान टिब्बा में हेली-स्कीइंग दिसंबर में की जाने वाली ऑफबीट चीजों में से एक है। हनुमान टिब्बा बर्फ से भरे हिमालय में हेली-स्कीइंग का मज़ा और रोमांच प्रदान करता है। प्राकृतिक बर्फ में हेली-स्कीइंग का अपना एक अलग ही आनंद है। अगर आप हिमाचल प्रदेश में लीक से हटकर कुछ करना चाहते हैं तो यह यकीनन एक बेहद ही अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।
अगर आप एडवेंचर्स प्रवृत्ति के हैं और हिमाचल प्रदेश में एक अद्भुत अनुभव प्राप्त करना चाहते हैं तो ऐसे में बीर बिलिंग में पैराग्लाइडिंग का आनंद उठाया जा सकता है। 2300 मीटर की ऊंचाई पर स्थित, बीर बिलिंग सभी एडवेंचर्स लोगों के लिए एक बेहतरीन प्लेस है। समुद्र तल से 8000 फीट की ऊंचाई से कूदना यकीनन जीवन के यादगार अनुभवों में से एक हो सकता है।
अगर आपको ट्रेकिंग करना काफी अच्छा लगता है तो यकीनन हिमाचल प्रदेश एक ऐसी जगह है, जहां पर आपको अवश्य जाना चाहिए। हिमाचल की भूमि ट्रेकिंग ट्रेल्स से भरी हुई है। यहां पर चलते हुए आप हिमालय की सुंदरता का अनुभव कर सकती हैं। यहां पर त्रिउंड ट्रेक, खीरगंगा ट्रेक, ब्यास कुंड ट्रेक और ट्रेक टू इंद्रहार दर्रा आदि कुछ ट्रेकिंग ट्रेल्स हैं जो सबसे लोकप्रिय ट्रेक्स में से हैं। ऐसे ही अन्य कई रास्ते भी हैं जो पूरे हिमाचल प्रदेश राज्य में फैले हुए हैं।
रिवर राफ्टिंग एक बेहद ही एक्साइटिंग स्पोर्ट है और हिमाचल प्रदेश आने वाला हर सैलानी रिवर राफ्टिंग करना पसंद करता है। चूंकि हिमाचल प्रदेश वाटर रैपिड्स से भरा हुआ है, इसलिए यहां पर इस एडवेंचर्स स्पोर्ट का आनंद लिया जा सकता है। मनाली, कुल्लू, डलहौजी और लाहौल कुछ ऐसी बेहतरीन जगहें हैं, जहां पर आप रिवर राफ्टिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।