माँ धारी देवी: उत्तराखंड की कुल देवी और गढ़वाल की रक्षक।
अलकनंदा नदी के किनारे, श्रीनगर
(गढ़वाल)
से 15 किमी दूर, चट्टान पर बना माँ का पवित्र मंदिर।
माँ धारी देवी को माना जाता है काली माँ का शक्तिशाली रूप।
मान्यता: माँ की मूर्ति का ऊपरी भाग यहाँ, निचला भाग कालीमठ में पूजा जाता है।
माँ का चमत्कार: सुबह बालिका, दोपहर युवती, शाम वृद्धा रूप में दर्शन।
गढ़वाल की रक्षक माँ संकट आने से पहले देती हैं संकेत।
2013 की केदारनाथ त्रासदी से पहले माँ की मूर्ति का स्थानांतरण, जिसे माँ के क्रोध से जोड़ा गया।
प्राचीन काल में अलकनंदा में बह कर आई मूर्ति से शुरू हुआ माँ धारी देवी का पवित्र निवास।
गाँव वालों को स्वप्न में मंदिर बनाने का आदेश मिला, तभी से माँ धारी देवी यहाँ विराजमान हैं।
माँ धारी देवी जैसी और पवित्र, रहस्यमयी कहानियों को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
Learn more