प्रेमी युगलों के लिए सबसे सुरक्षित माना जाता है हिमाचल का शंगचूल महादेव मंदिर

हिमाचल के कुल्ल में बसे शंगचूल महादेव मंदिर में कुछ ऐसा ही किया जाता है। जहां प्रेमी जोड़ों को कोई आंच तक नहीं आ पाती और वह यहां सुरक्षित महसूस करते हैं। 

इस गांव की सीमा तक अगर कोई प्रेमी जोड़ा पहुंच जाता है तो वह बिल्कुल सुरक्षित हो जाता है। क्योंकि इस गांव में भागकर आए प्रेमी जोड़े को रहने खाने की इंतजाम गांव के लोग ही करते हैं। 

इस गांव में आने वाले सभी भागे हुए प्रेमी जोड़ों की खूब आवभगत होती है। ऐसा माना जाता है कि गांव के लोग देवता के आदेशों के तहत इन लोगों की रक्षा करते हैं। 

माना जाता है कि जब पांडव अज्ञातवास में इस क्षेत्र में पहुंचे तो लोगों ने उन्हें यहां शरण दी थी, पांडवों का पीछा करते हुए कौरव भी यहां पहुंच गए। 

शंगचूल महादेव ने कोरवों को गांव में घुसने से रोक दिया। महादेव ने कहा यहां जो मेरी शरण में आएगा उसकी रक्षा मैं करूंगा।

उसके बाद से आज तक यहां यही परंपरा निभाई जाती रही है। इस गांव के लोग इसी परंपरा के मुताबिक भागे हुए प्रेमी जोड़ों की खुद ही सुरक्षा करते हैं। 

यही नहीं इस गांव में पुलिस को भी प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिलती। इसके अलावा गांव में मांस, शराब, चमड़े के सामान पर भी पाबंदी है।

कहते हैं कि जब तक मामले का निपटारा न हो जाए, ब्राह्मण समुदाय के लोग यहां आने वालों की पूरी आव भगत करते हैं।

कहते हैं कि जब तक मामले का निपटारा न हो जाए, ब्राह्मण समुदाय के लोग यहां आने वालों की पूरी आव भगत करते हैं।

यहां देवता का ही फैसला मान्य होता है। महादेव द्वारा शुरू की गई इस परम्परा को निभाने वाला अद्भुत है यह गाँव।