Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

देवभूमि क्षत्रिय संगठन,राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी समानता के मुद्दे को लेकर, सवर्ण आयोग को लेकर तेज करेगी सवर्ण समाज में सदस्यता अभियान व जागरूकता अभियान

सोलन।
देवभूमि क्षत्रिय संगठन एवं राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के संस्थापक व् अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने कहा है संगठन व पार्टी समानता के मुद्दे को लेकर सदस्यता मुहीम को तेज करेगी इसके तहत 27 दिसम्बर से “एक कदम गाँव की ओर” अभियान का शुभ आरम्भ किया जा रहा है।

रुमित सिंह ठाकुर आज सोलन में पार्टी की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा की माँ रेणुका और भगवान परशुराम के दर्शन करने के बाद शिल्लाई विधानसभा चुनाव क्षेत्र से यह अभियान शुरू किया जायेगा। 27 और 28 दिसम्बर को शिल्लाई के कठवार, चांदनी, बतोन, सतोन में सदस्यता कार्यक्रम होंगे। पच्छाद के मानगढ जोन में 2 और 3 जनवरी को ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, नारग जोन में यह कार्यक्रम 4 जनवरी को होगा। इन कार्यक्रमों में वे खुद व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होंगे।

इसे भी पढ़ें:  सोलन के बड़ोग में खाई में गिरा दूध से भरा कैंटर, बाल-बाल बची HRTC बस में सवार यात्रियों की जान

बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि हर विधानसभा के सभी बूथों पर ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। व् देवभूमि क्षत्रिय संगठन, सवर्ण मोर्चा, राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी को गाँव सतर से मजबूत किया जायेगा। सवर्ण समाज की इस लडाई को अब घर घर तक ले जाने की जरूरत है।

रूमित सिंह ठाकुर ने कहा की नई सरकार से हम मजबूती के साथ सवर्ण आयोग की माँग करेंगे। और इस मुद्दे को समाप्त करवा कर रहेंगे। रुमित सिंह ठाकुर ने कहा कि देवभूमि क्षत्रिय संगठन, सवर्ण मोर्चा,पार्टी के कार्यकर्ता देशभक्तों का इतिहास जानने के लिए राजस्थान के कई स्थलों का दौरा भी करेंगे। उन्होंने कहा की महिला विंग को और शशक्त किया जाएगा। साथ ही बाल महासभा का गठन किया जायेगा।

इसे भी पढ़ें:  Baddi News: पुलिस थाना बद्दी में फिरौती और धमकाने का मामला दर्ज, जांच शुरू

इस बैठक में राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के अलग अलग विधानसभाओ के उम्मीदवार, पदाधिकारी और देवभूमि क्षत्रिय संगठन एवं सवर्ण मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित थे।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment