Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Elon Musk ने की ट्विटर के नए CEO की घोषणा! कहा- “उस दूसरे आदमी से बहुत बेहतर”

[ad_1]

Elon Musk Shared Twitter New CEO Pics: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के सीईओ बनने के बाद एलन मस्क लगातार सुर्खियों में है। प्लेटफॉर्म पर ब्लू टिक पेड सब्सक्रिप्शन (Twitter Blue Paid Subscription) लाने के बाद से इनकी चर्चा काफी ज्यादा हो रही है। पिछले कई महीनों से हर यूजर्स की नजर इनके ट्वीट पर रहती है।

एलन कब क्या नया धमाल कर दें ये कोई नहीं जान पाया है। हाल ही में कंपनी की ओर से भारतीय यूजर्स के लिए भी अपनी ब्लू पेड सर्विस (Twitter Blue Paid Service) को शुरू कर दिया गया है। इस घोषणा के आने का इंतजार लोग काफी समय से कर ही रहे थे कि इसे ऐलान करने के कुछ दिन बाद कंपनी के सीईओ एलन ने एक नए मालिक यानी सीईओ की घोषण कर दी है।

इसे भी पढ़ें:  Infinix Note 12i जल्द होने वाला है भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

एलन मस्क ने 15 फरवरी को अपने ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट कर ट्विटर के नए सीईओ (Twitter New CEO Announcement) की फोटो शेयर की है। साथ ही तारीफ भरी पोस्ट की है। एलन ने ट्विटर के नए सीईओ की कुर्सी पर बैठने की तीन तस्वीर साझा की है। साथ में ट्विटर की ब्लू चिड़िया और कुछ पेज टेबल पर बिखरे हुए नजर आए रहे हैं।

कौन है ट्विटर का नया सीईओ? (Who is the new CEO of Twitter?)

एलन मस्क ने अपने अकाउंट से पालतू कुत्ता फ्लोकी की तस्वीर साझा करते हुए उसे कंपनी का नया सीईओ बताया है। एलन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “उस दूसरे आदमी से बहुत बेहतर!” इसके बाद उन्होंने अपने थ्रेड में “ट्विटर के नए सीईओ कमाल के हैं” ये लिखते हुए फ्लोकी की तस्वीर साझा की, जिसमें वो ब्लैक कर की टी-शर्ट जिस पर सीईओ लिखा वो पहनकर कुर्सी पर बैठा हुआ है।

अपने दूसरे ट्वीट को साझा करते हुए एलन ने लिखा कि “वह संख्या के साथ महान है!” ये लिखने के साथ ही नए सीईओ की और तस्वीर शेयर की जिसमें लुक अलग है। अब नए सीईओ ने चश्मा पहनने के साथ कोर्ट और शर्ट पहन रखी है जिसके एक कोलर पर ट्विटर तो दूसरे पर सीईओ लिखा हुआ है। “वह संख्या के साथ महान है!” का मतलब शायद एलन नए सीईओ के चश्मे के नंबर की बात कर रहें, लेकिन इसके बारे में उन्होंने कुछ साफ नहीं कहा है।

एलन ने अपने दूसरे ट्वीट में नए सीईओ को स्टाइलिश बताया और एक तस्वीर भी साझा की। इसमें नया सीईओ अब चेयर से टेबल पर बैठा हुआ नजर आ रहा है और चश्मा पहनने के साथ ब्लेक कलर के हाई नेक में नजर आया। साथ में एक मिनी लैपटॉप भी रखा हुआ दिख रहा है जिस पर ट्विटर की चिड़िया बनी हुई है।

इन सभी ट्वीट पर ट्विटर यूजर्स द्वारा अलग-अलग प्रतिक्रिया दी जा रही है। कई यूजर्स इसे मानने के लिए तैयार नहीं हैं तो कुछ यूजर्स अपने डॉगिज की तस्वीर कमेंट में शेयर कर रहे हैं। हालांकि, ट्विटर के नए सीईओ की तस्वीर एलन मस्क ने ही साझा की है इसे लेकर अन्य कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं की गई है।

इसे भी पढ़ें:  Vi के ये दो जबरदस्त प्लान! कम कीमत में 84 दिनों तक उठाएं कई सुविधाओं का लाभ



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment