श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से आदित्य एल-1 ने  11 बजकर 50 मिनट पर भरी उड़ान.

Aditya-L1 125 दिन का सफर तय करके अपने तय स्थान पर पहुंचेगा.

भारत ने अंतरिक्ष में सूर्य की निगरानी करने के लिए पहली बार कोई सैटेलाइट भेजा है.

मिशन का नेतृत्व डॉ. शंकर सुब्रमण्यम कर रहे हैं.

डॉ.सुब्रमण्यम ने चंद्रयान 1 और चंद्रयान 2 में निभाई थी अहम जिम्मेदारी.

अमेरिका,यूरोप,जापान के कई उपग्रहों के बाद,बहुत कम देशों ने ही सूर्य की खोज की है।

भारत के लिए आदित्य एल-1 सोलर मिशन एक मील का पत्थर बनाने जा रहा है.