Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

पेपर लीक मामला: युकां का अनशन समाप्त,वरिष्ठ नेताओं ने जूस पिलाकर तुड़वाई भूख हड़ताल

पेपर लीक मामला: युकां का अनशन समाप्त,वरिष्ठ नेताओं ने जूस पिलाकर तुड़वाई भूख हड़ताल

प्रजासत्ता|
हिमाचल पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले के विरोध में 16 दिन से चला आ रहा युवा कांग्रेस (युकां) का क्रमिक अनशन आज सभी जिलों में समाप्त कर दिया गया है। अनशन पर बैठे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया है।

इसके बाद सभी जिलों से युकां कार्यकर्ताओं ने स्थानीय उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा, जिसमें पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू को पद से हटाने, हाईकोर्ट के सिटिंग जज की अगुवाई में पुलिस पेपर लीक की सीबीआई जांच की मांग की गई है।

गौरतलब है कि कांग्रेस की युवा ब्रिगेड सभी जिलों में उपायुक्त और पुलिस अधिक्षक कार्यालय के बाहर 15 दिन से पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू को पद से हटाने की मांग को लेकर क्रमिक अनशन पर डटी थी। इस दौरान कहीं कई जगह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और पुलिस महानिदेशक संजय कुंडूके पूतले भी फूंके गए और युकां कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की।

इसे भी पढ़ें:  आईजीएमसी शिमला में ओपीडी कार्य की प्रगति का मुख्यमंत्री ने लिया जायजा, दिए यह निर्देश

युकां विधानसभा चुनाव से पहले जयराम सरकार को पुलिस पेपर लीक मामले में घेरना चाह रही थी, लेकिन अब मांग पूरी हुए बगैर ही अनशन को स्थगित कर दिया है। युवा कांग्रेस इसे प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा मुद्दा बनाना चाह रही थी लेकिन आम युवाओं को इस धरने में नहीं जोड़ पाई, और युवाओं के भविष्य से जुड़े इस मसले को उठाने में युवा कांग्रेस पूरी तरह नाकाम रही है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment