Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पास अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र की जाँच 18 से

पुलिस की दबिश

हिमाचल प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा पास करने वाले 12,336 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच 18 जुलाई से होगी। हिमाचल प्रदेश पुलिस परीक्षा भर्ती बोर्ड ने सोमवार को सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। सितंबर में चयनित 1334 अभ्यर्थियों का पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज डरोह, कांगड़ा में प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा।

गौर हो कि पेपर लीक होने के बाद रद्द हुई लिखित परीक्षा दोबारा 3 जुलाई को हुई थी, जिसका गत रविवार को परिणाम घोषित किया गया था। 69,405 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 12,336 ने परीक्षा पास की है। अब जिला स्तर पर पुलिस अधीक्षक कांस्टेबल की भर्ती की आगामी प्रक्रिया पूरा करेंगे। लिखित परीक्षा 9,629 पुरुष और 2,707 महिला अभ्यर्थियों ने पास की है।

इसे भी पढ़ें:  Himachal Pradesh Rains: हिमाचल में फिर से बारिश का कहर, भूस्खलन से तीन की मौत, एक लापता, धर्मपुर में बाढ़ ने मचाई तबाही

एडीजी एवं पुलिस भर्ती परीक्षा बोर्ड चेयरमैन अभिषेक त्रिवेदी के अनुसार 18 जुलाई से पुलिस अधीक्षकों को उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच करने के लिए कहा गया है। कोशिश रहेगी कि चयनित अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण सितंबर से पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज डरोह में शुरू कर दिया जाए।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment