Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग अध्‍यक्ष व तीन सदस्‍यों ने ली शपथ

लोक सेवा आयोग अध्‍यक्ष व तीन सदस्‍यों ने ली शपथ

शिमला ब्यूरो |
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सेवानिवृत्त आइजी इंटेलीजेंस रामेश्वर सिंह ठाकुर को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष और तीन अन्य सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। समारोह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, मंत्री, उच्च न्यायालय के न्यायाधीश व उच्च अधिकारीयों सहित गणमान्य लोग मौजूद रहें।

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष रामेश्वर सिंह ठाकुर ने सबसे पहले अध्यक्ष पद की शपथ ली,इसके बाद तीन सदस्यों में सबसे पहले सेवानिवृत्त आइएएस राकेश शर्मा, उसके बाद सेवानिवृत्त कर्नल राजेश कुमार शर्मा और उसके बाद डाक्टर नैन सिंह ने शपथ ली।

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष रामेश्वर सिंह ठाकुर ने कहा कि उनके लिए यह जिम्मेदारी नई है। वह पहले पूरी कार्यप्रणाली को समझेंगे, सभी नियुक्तियाँ पारदर्शिता से हो यह उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंनेकहा कि लोक सेवा आयोग की कार्यप्रणाली को समझकर जो भी आवश्यक सुधार की आवश्यकता होगी वह किया जाएगा। सेना और पुलिस दोनों का अनुभव काम आया है और खुशी का परिणाम है कि उन्हें यह दायित्व सौंपा गया है।

इसे भी पढ़ें:  मंत्री विक्रमादित्य का नेता प्रतिपक्ष जयराम पर पलटवार, कहा - केंद्र से आई मदद को लेकर श्वेत पत्र जारी करे

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग पिछले लंबे समय से बहुत अच्छे ढंग से कार्य कर रहा है। कई महत्वपूर्ण पदों के लिए नियुक्तियां यह आयोग करवा रहा है। उन्होंने हिमाचल लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों को इस जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी।

बता दें कि जयराम सरकार ने 17 अगस्त को सदस्य रचना गुप्ता को अध्यक्ष और राकेश शर्मा, कर्नल आरके शर्मा व प्रो. ओम प्रकाश शर्मा को सदस्य नियुक्त करने की अधिसूचना जारी की थी। लेकिन बाद में रचना गुप्ता ने निजी कारणों का हवाला देकर अध्यक्ष पद स्वीकारने से इनकार कर दिया था। हालांकि नियुक्तिओं को लेकर विपक्षी दल और अन्य लोगों ने सवाल खड़े किये जिससे सरकार बैकफुट पर आग ई थी।

इसे भी पढ़ें:  ईको-पर्यटन से स्थानीय युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर :- मुख्यमंत्री
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल