Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

विधानसभा चुनाव 2022: हिमाचल की जनता का मुड़ जानने के लिए सर्वे में उतरी दर्जनों एजेंसियां

विधानसभा चुनाव 2022: हिमाचल की जनता का मुड़ जानने के लिए सर्वे में उतरी दर्जनों एजेंसियां

प्रजासत्ता ब्यूरो |
हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसी के चलते प्रदेश की सियासत में रोज सियासी पारा चढ़ता ही जा रहा है। सभी राजनीतिक पार्टियां लोक लुभावन चुनावी घोषणाएं कर रही हैं, तो दलबदलू नेताओं का पार्टियों में शामिल होना भी जारी है।
ऐसे में हिमाचल विधानसभा के चुनाव होने से लोगों में इस बात की उत्सुकता है कि- क्या हिमाचल में बीजेपी एक बार फिर कमल खिला पाने में कामयाब होगी या सत्ता पहले की भांति कांग्रेस या किसी और के हाथ में होगी।

अगामी विधानसभा चुनाव के लिए कौन से दल से किस उम्मीदवार को टिकट मिले या चुनाव का परिणाम क्या होगा, यह आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन उससे पहले चुनाव आयोग सहित दर्जनभर सर्वे एजेंसिया अपने एजेंटों के माध्यम से जनता का मूड समझने की कोशिश कर रही है। सर्वे एजेंसियां हिमाचल प्रदेश के वोटर्स की नब्ज जानना चाह रही है। इस सर्वे में रेंडम कॉलिंग और लोगों के बीच जाकर उनकी राय लेने की विधि अपनायी
जा रही है।

इसे भी पढ़ें:  Himachal : कुल्लू के बंजार में भीषण अग्निकांड, एक दर्जन घर जलकर राख, मची अफरा-तफरी

हिमाचल में स्थित एजेंसियों के अलावा दिल्ली पंजाब हरियाणा सहित अन्य राज्यों में चुनावी सर्वे करवाने वाली एजेंसियों के एजेंट बूथ लेवल और गांवों में जाकर जनता से मौजूदा सरकार की कार्यप्रणाली विकास को लेकर किए जा रहे दावों के अलावा किस उम्मीदवार को किस से पार्टी से टिकट मिलेगा, किसे जीत मिलेगी, चुनावी मुद्दे क्या है,मौजूदा विधायक द्वारा पिछले विधानसभा में किए गए वादों में से कितने वादे पुरे हुए। मौजूदा स्थिति के अलावा भविष्य को लेकर भी एजेंसियों द्वारा आंकड़े जुटाए जा रहे है।

एजेंसियों द्वारा आगामी चुनाव को लेकर प्रदेश की जनता के रुझान को जानने की कोशिश के अलावा वोटरों का मन टटोला जा रहा है। सर्वे में सरकार और विपक्ष को जानने की पूरी कोशिश की जा रही है कि जनता के मन में प्रदेश के सरकार और विपक्ष को लेकर क्या मंथन और सवाल जवाब चल रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें:  Himachal News: शांता कुमार ने मुफ्त रेवड़ियों को लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी बताया, चुनावी भ्रष्टाचार पर उठाई आवाज..!
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल