Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

अनिरुद्ध सिंह के आरोपों पर सुरेश भारद्वाज का पलटवार, बिना धमकाए ही भाजपा में आ रहे कांग्रेस नेता

अनिरुद्ध सिंह के आरोपों पर सुरेश भारद्वाज का पलटवार, बिना धमकाए ही भाजपा में आ रहे कांग्रेस नेता

शिमला।
शिमला जिला की कसुम्प्टी विधानसभा से
कांग्रेस विधायक अनिरुद्ध सिंह के भाजपा पर डरा धमकाकर पार्टी में शामिल करने के आरोपों पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं को डराने धमकाने की आवश्यकता नहीं है। कांग्रेस पार्टी से तंग होकर
नेता खुद ही भाजपा में आ रहे हैं।

सुरेश भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस डूबता जहाज है। हर कोई जहाज से बाहर छलांग लगा रहा है। अभी और कांग्रेसी नेता भी भाजपा में आएंगे। पूरे देश भर में कांग्रेस के विधायक भाजपा में आ रहे हैं। पार्टी की हालत बेहद दयनीय है।

बता दें कि बीते कल शिमला जिला के कसुम्प्टी विधानसभा से कांग्रेस विधायक अनिरुद्ध सिंह ने सत्तारूढ़ भाजपा और मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप जड़े हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग अपनी मर्जी से पार्टी नहीं छोड़ रहे, बल्कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) या इनकम टैक्स का दबाव बनाया जा रहा है।अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि उन्हें भी मुख्यमंत्री ने दफ्तर बुलाया था और डराया व धमकाया। पर वह डरने वाले नहीं है।

इसे भी पढ़ें:  Himachal News: शांता कुमार ने की कौमन सिविल कोड लागू करने के लिए उत्तराखंड सरकार की सराहना

उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस के किसी नेता के खिलाफ कुछ नहीं मिल रहा तो पैसों का लालच दिया जा रहा है या ब्लैक मेल किया जा रहा है। उन्हें भी CM के फोन आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह नेता पर निर्भर करता है कि आप बिकोंगे या नहीं?उन्होंने कहा कि कुछ नेता ऐसे हैं जिन्होंने पूरी जिंदगी कांग्रेस के नाम का खाया व कमाया। कई कई बार मंत्री व विभिन्न पदों पर रहें। अब निजी स्वार्थ के कारण कांग्रेस छोड़ भाजपा को जॉइन कर रहे हैं। जो कांग्रेस छोड़ जा रहे हैं, वह कभी पार्टी के थे ही नहीं।

इसे भी पढ़ें:  Himachal News: जयराम ठाकुर का आरोप- धारा 118 के सरलीकरण के बहाने प्रदेश हितों को बेचना चाहती है सुक्खू सरकार
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल