Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

चुनाव की घोषणा: सीएम जयराम ने दी प्रतिक्रिया, कहा- उपचुनाव में भावनाओं में बहे थे, अब मुद्दों पर लोग देंगे निर्णय

चुनाव की घोषणा: सीएम जयराम ने दी प्रतिक्रिया, कहा- उपचुनाव में भावनाओं में बहे थे, अब मुद्दों पर लोग देंगे निर्णय

प्रजासत्ता ब्यूरो |
हिमाचाल प्रदेश के विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के उपरांत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। मुख्यमंत्री जयराम ने मैं चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत करता हूं कि चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो रही है और ऐसे में प्रदेश में कोड ऑफ कंडक्ट लागू हो चुका है। हम पूरा सहयोग करेंगे और बहुत जोरदार अभियान प्रदेश में आपको देखने को मिलेगा तथा निश्चित रूप से बीजेपी की जीत होगी

मुख्यमंत्री जयराम ने कहा कि वर्तमान में कांग्रेस का पूरे देश में बहुत खराब दौर चल रहा है और हिमाचल प्रदेश में भी कांग्रेस का बहुत परेशानी का दौर चल रहा है तो उन्हें निश्चित रूप से हिमाचल प्रदेश में सफलता नहीं मिलेगी।

इसे भी पढ़ें:  Historic Bantony Castle ! आम जनता के लिए खुला ऐतिहासिक बैंटनी कैसल

जयराम ठाकुर ने कहा कि विधानसभा चुनाव में इस बार रिवाज बदलेगा और हिमाचल की जनता मुद्दों पर अपना निर्णय भाजपा के पक्ष में देगी। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा। लेकिन, इतना जरूर कहूंगा कि प्रदेश की जनता सबकुछ जानती भी है और समझती भी है। उपचुनाव में लोग भावनाओं में बह गए थे। मुझे पूरा विश्वास व उम्मीद है रिवाज बदलेगा और भाजपा मिशन रिपीट के लक्ष्य को साधेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में चुनाव अलग तरह का होता है। पहाड़ी राज्य के लोग बहुत जागरूक हैं, मुद्दों पर बात करते हैं। जनता मुद्दों पर निर्णय लेते हुए भाजपा को अपना समर्थन देगी। विधानसभा चुनाव में विकास मुद्दा रहता है और प्रदेश में भाजपा सरकार ने इसमें कोई कमी नहीं छोड़ी। केंद्र सरकार से पांच साल में दस हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं धरातल पर उतरी हैं। जिनमें बिलासपुर का एम्स, ऊना के हरोली में बल्क ड्रग फार्मा पार्क, नालागढ़ में मेडिकल डिवाइस पार्क व अटल रोहतांग सुरंग सहित दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुरू की वंदे भारत रेल शामिल है।

इसे भी पढ़ें:  वीरभद्र सिंह की अस्थियां हरिद्वार में गंगा में प्रवाहित

उन्होंने कहा कि कोरोना के दो वर्ष सामान्य परिस्थितियों का कार्यकाल नहीं था, लेकिन कांग्रेस ने सहयोग देने के बजाय विपरीत दिशा में कार्य किया। पहले भी कांग्रेस के प्रत्येक प्रश्न का उत्तर दिया गया और विधानसभा चुनाव के दौरान भी दिया जाएगा

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल