Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

बगावत के सुर: कांग्रेस के पूर्व विधायक सुभाष मंगलेट की प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला को सीधी धमकी

बगावत के सुर: कांग्रेस के पूर्व विधायक सुभाष मंगलेट की प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला को सीधी धमकी

प्रजासत्ता ब्यूरो |
शिमला की चौपाल विधानसभा सीट से कांग्रेस ने पार्टी महासचिव रजनीश किमटा का टिकट लगभग फाइनल कर दिया है, लेकिन पूर्व विधायक सुभाष मंगलेट विरोध कर रहे हैं। सुभाष मंगलेट कांग्रेस प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला के खिलाफ़ बगावत के सुर भी उठते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं कांग्रेस के पूर्व विधायक ने सोशल मीडिया पर राजीव शुक्ला को सीधी धमकी दे दी। बता दें कि सुभाष मंगलेट चौपाल सीट से 2 बार विधायक रहे हैं, उन्हें वीरभद्र सिंह की सरकार में प्रदेश मार्केर्टिंग बोर्ड का अध्यक्ष भी बनाया गया था।

गौरतलब है कि रजनीश किमटा के लिए स्वयं कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने कमान संभाली और काफी विरोध के बावजूद उनका नाम तय भी हो गया, लेकिन सुभाष मंगलेट भड़क गए हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास भी निकाली है।

इसे भी पढ़ें:  विधानसभा चुनाव से पहले हिमाचल पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल: 24 पुलिस अधिकारी ट्रांसफर

सुभाष मंगलेट ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर सीधे-सीधे राजीव शुक्ला को ही निशाना बनाया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि फिक्र न करें। चुनाव लड़ने आ रहा हूं। चौपाल की जनता का टिकट ला रहा हूं। 2022 में विधानसभा जा रहा हूं। सत्यमेव जयते। उन्होंने लिखा है कि “कांग्रेस-भाजपा वालों से बैर नहीं, राजीव शुक्ला तेरी खैर नहीं।”

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment