Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Pathaan Trailer: विवादों के बीच पठान का ट्रेलर हुआ रिलीज, शाहरुख-दीपिका पर आया जोरदार रिएक्शन

[ad_1]

Pathaan Trailer: आखिरकार विवादों के बीच शाहरुख खान की अवेटेड फिल्म पठान ट्रेलर (Pathaan Trailer Released) जारी कर दिया है। फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) मुख्य भूमिकाओं में हैं। मेकर्स ने इसके दो गाने-बेशरम रंग और झूम जो पठान पहले ही रिलीज कर दिए हैं, जो पहले से ही बहुत सारी सकारात्मक और नकारात्मक चर्चाओं में हलचल मचा चुके हैं।

ट्रेलर की बात करें तो यह शाहरुख की अब तक की सर्वश्रेष्ठ एक्शन थ्रिलर में से एक लगती है। दीपिका पादुकोण और शाहरुख एक आतंकवादी की भूमिका निभाने वाले जॉन अब्राहम से देश को बचाने के लिए सैनिकों के रूप में कुछ हाई-ऑक्टेन एक्शन में शामिल हैं। कुल मिलाकर, ट्रेलर आशाजनक लग रहा है और ऐसा लगता है कि पठान देखने लायक है।

Pathaan Trailer | Shah Rukh Khan | Deepika Padukone | John Abraham | Siddharth A | YRF Spy Universe

जानें ट्रेलर में क्या हैं खास

शाहरुख खान फिल्म में एक सोल्जर बने हैं, जो आतंकी ग्रुप के हमले से देश को बचाएंगा। जॉन अब्राहम विलेन के रोल में हैं, जो भारत पर अटैक करने की प्लानिंग करते हैं। इस लड़ाई में किंग खान को दीपिका पादुकोण का साथ मिलता है। ट्रेलर देखने के बाद फैंस शाहरुख के डायलॉग को खूब पसंद कर रहे हैं, जो है ‘पठान तो आएगा…साथ में पटाखे भी लाएगा..।’

ट्रेलर पर फैंस का रिएक्शन

पठान के ट्रेलर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग रिएक्ट कर रहे हैं। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘गूजबंप्स। माइंड ब्लोइंग ट्रेलर’, वहीं दूसरे ने लिखा, ‘रौंगटे खड़े हो गए। फिल्म पक्का ब्लॉकबस्टर है।’ इन कमेंट्स को देखकर लग रहा है कि 4 साल बाग पठान का जादू सब पर चलेगा।

इसे भी पढ़ें:  मोहम्मद शमी की तूफानी गेंद पर Finn Allen चारों खाने चित, हवां में उड़ गईं गिल्लियां, video

एक ने लिखा है, ‘एक सोल्जर यह नहीं पूछता कि देश ने उसके लिए क्या किया है, पूछता है वो देश के लिए क्या कर सकता है, जय हिंद। मौसम बिगड़ गया।’

सेंसर बोर्ड ने फिल्म के बदले ये सीन

बढ़ते विवादों को देखते हुए कुछ दिन पहले सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने इस फिल्म के करीब 10 सीन को बदलने को कहा था। इसके अलावा कुछ डायलॉग्स को भी चेंज करने को कहा था। दरअसल जब से इस फिल्म का टीजर और सॉन्ग रिलीज हुआ था, तब से इस पर जमकर बवाल मचा हुआ है। कुछ लोगों को फिल्म के सॉन्ग बेशरम रंग के लिरिक्स पर आपत्ति है, तो कुछ को दीपिका पादुकोण की बिकिनी के रंग पर। इन विवादों की वजह से सेंसर बोर्ड ने ये फैसला लिया था।

पठान में कई शब्दों को भी बदला गया है

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में ‘रॉ’ शब्द को बदलकर ‘हमारे’ और ‘लंगड़े लूले’ की जगह ‘टूटे फूटे’, ‘PM’ की जगह ‘राष्ट्रपति या मंत्री’, ‘PMO’ शब्द को 13 जगह से हटाया गया है। इतना ही नहीं इसमें ‘अशोक चक्र’ को ‘वीर पुरस्कार’, ‘पूर्व KGB’ की जगह इसे ‘पूर्व SBU’ और ‘मिसेज भारतमाता’ को ‘हमारी भारतमाता’ कर दिया गया है। इसके अलावा फिल्म में ‘स्कॉच’ की जगह ‘ड्रिंक’ शब्द बोला जाएगा और टेक्स्ट ‘ब्लैक प्रिजन, रूस’ की जगह अब दर्शकों को केवल ‘ब्लैक प्रिजन’ नजर आएगा।

इसे भी पढ़ें:  आकाश और राधिका ने एक-दूसरे को पहनाई अंगूठी, गुजराती रीति रिवाज से हुई सगाई

25 जनवरी, 2023 को रिलीज होगी फिल्म

पठान में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं। फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है, यशराज फिल्म्स के बैनर के तले ये स्पाई थ्रिलर फिल्म है। यशराज फिल्म्स इससे पहले एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है और वॉर जैसी स्पाई थ्रिलर मूवी बना चुके हैं। अब इस लिस्ट में पठान का नाम भी जुड़ने वाला है। पठान 25 जनवरी, 2023 को थिएटर्स में रिलीज होगी।



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment