Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले मैदान पर वापसी करेंगे रविंद्र जडेजा, जानें कब और किस टीम के लिए खेलेंगे मैच

[ad_1]

नई दिल्ली: चोट के चलते भारतीय टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। दरअसल जडेजा अब बिल्कुल फिट हैं और भारतीय टीम में वापसी के लिए बेताब हैं। जडेजा को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के दो मैचों के लिए टीम इंडिया में चुना गया है। हालांकि बोर्ड ने ये साफ लिखा है कि वे अगर फिट होंगे तभी टीम के लिए खेल पाएंगे। अपनी फिटनेस साबित करने के लिए वे जल्द ही मैदान में उतरने वाले हैं लेकिन नेशनल नहीं बल्कि रणजी के लिए।

इसे भी पढ़ें:  Gujarat Titans को फिर चैंपियन बना सकता है ये दिग्गज

इस टीम के लिए मैच खेलेंगे जडेजा

दरअसल रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र और तमिलनाडु के बीच 24 जनवरी से मैच खेला जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रविंद्र जडेजा इस मैच में सौराष्ट्र की ओर से खेल सकते हैं। क्रिकइंफो की एक खबर के मुताबिक जडेजा अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और वे रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए मैदान पर वापसी करेंगे। अगर वे इसमें अच्छा खेलते हैं और फिट रहते हैं तो उन्हें टीम में मौका मिल जाएगा।

और पढ़िए –Virat Kohli: किंग कोहली के लिए यह तारीख है बहुत खास, इस दिन जरूर लगाते हैं शतक, आंकड़े हैरान कर देंगे

इसे भी पढ़ें:  सूर्यकुमार यादव का डबल धमाका, हवा में उड़कर लपक लिए Copy-Paste कैच, देखें वीडियो

वेस्टइंडीज के खिलाफ चोटिल हुए थे जडेजा

बता दें कि एशिया कप 2022 के दौरान रविंद्र जडेजा घुटने की चोट के चलते बाहर हो गए थे। वेस्टइंडीज दौरे पर उन्हें यह चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ी। इसके बाद जडेजा आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी हिस्सा नहीं ले पाए और टीम इंडिया के साथ न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दौरे पर भी नहीं जा पाए। जडेजा हाल में श्रीलंका के खिलाफ खत्म हुई टी20 और वनडे इंटरनेशनल सीरीज भी नहीं खेल सके। करीब पांच महीने क्रिकेट के मैदान से दूर रहने के बाद जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी से शुरू होने वाली बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में नजर आ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:  आकाश और राधिका ने एक-दूसरे को पहनाई अंगूठी, गुजराती रीति रिवाज से हुई सगाई

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment