Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

मोहम्मद रिजवान का हाहाकार, पीएसएल में सेंचुरी ठोक मचाया गदर, देखें वीडियो

[ad_1]

नई दिल्ली: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) के तहत बुधवार को मुल्तान सुल्तांस और कराची किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में सुल्तांस के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने हाहाकार मचा दिया। रिजवान ने ऐसी विस्फोटक पारी खेली कि किंग्स के गेंदबाजों के पसीने छूट गए। उन्होंने 64 गेंदों में 10 चौके-4 छक्के ठोक 171.88 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 110 रन कूट डाले। रिजवान की पीएसएल में यह पहली सेंचुरी थी।

ऐसे मनाया जश्न

पीएसएल में पहली सेंचुरी ठोकने के बाद रिजवान मैदान में घुटनों के बल बैठ गए और अल्लाह को धन्यवाद देने लगे। इसके बाद उन्होंने तालियां बजा रहे फैंस का धन्यवाद दिया। 30 साल के मोहम्मद रिजवान ने इसी के साथ टी-20 करियर में 6500 रनों का आंकड़ा भी पूरा किया। उनके नाम 226 मैचों में 6562 रन दर्ज हो गए हैं। इससे पहले रिजवान टी-20 करियर में सबसे तेज 6000 रन पूरे करने वाले दुनिया के छठे क्रिकेटर बने थे। रिजवान ने 19 जनवरी 2023 को 186 पारियों में ये कारनामा किया था।

इसे भी पढ़ें:  IPL 2023: ये खतरनाक खिलाड़ी RR को बना सकता है चैंपियन, नाम से ही कांपते हैं गेंदबाज!

और पढ़िए – 41 साल के शोएब मलिक कब लेंगे संन्यास? क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान

महंगे साबित हुए कराची किंग्स के गेंदबाज

मैच की बात करें तो रिजवान की तूफानी पारी की बदौलत मुल्तान सुल्तांस ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 196 रन बनाए। रिजवान के साथ ओपनिंग करने उतरे शान मसूद ने 33 गेंदों में 6 चौके-1 छक्का ठोक 51 रन जड़े। रिले रोसौ ने 21 गेंदों में 29 रन बनाए। कराची किंग्स के गेंदबाज इस मैच में काफी महंगे साबित हुए। कप्तान इमाद वसीम ने 2 ओवर में 20 रन दिए तो वहीं अमर यामीन ने 3 ओवर में 36 रन लुटाए। आकिफ जावेद ने 3 ओवर में 33 और मोहम्मद उमर ने 4 ओवर में 44 रन दिए।

इसे भी पढ़ें:  Fastest delivery! गेंदबाज नहीं गोली हैं Umran Malik, तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल