Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

IND vs AUS: भारत को 10 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने वो कर दिखाया, जो इतिहास में कोई दूसरी टीम नहीं कर पाई

[ad_1]

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम ने विशाखापत्‍तनम में भारत को 10 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। एकतरफा मिली इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया इकलौती ऐसी टीम बन गई है, जिसने भारत को वनडे फॉर्मेट में 2 बाद 10 विकेट से हराया है। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। अब चेन्‍नई में 22 मार्च को निर्णायक मुकाबला खेला जाना है।

टीम इंडिया के नाम दर्ज हुए ये शर्मनाक रिकॉर्ड

1. ऑस्ट्रेलिया ऐसा करने वाली इकलौती टीम

वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया एक ऐसी टीम बन गई है, जिसने टीम इंडिया को 2 बार वनडे में 10 विकेट से हराया है। 2020 में कंगारू टीम ने भारत को 10 विकेट से मात दी थी और अब 2023 में एक बार फिर ये कमाल किया है। हालांकि टी20 फॉर्मेट में पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम भारत को 1-1 बार 10 विकेट से हरा चुकी हैं।

इसे भी पढ़ें:  Dream Girl 2 Teaser: इस डेट को ‘ड्रीम गर्ल 2’ की पूजा से मिलेंगे पठान, फिल्म का टीजर हुआ आउट

2. सबसे ज्यादा गेंद बाकी रहते हुए वनडे में भारत की सबसे बड़ी हार

एकदिवसीय फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बॉल शेष रहते हुए टीम इंडिया की यह सबसे बड़ी हार है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को विशाखपट्टनम में 234 गेंदें शेष रहते हुए हराया है। इससे पहले साल 2019 में न्यूजीलैंड ने भारत को हेमिल्टन वनडे में 212 गेंदें शेष रहते हुए मात दी थी।

3. छठवीं बार 10 विकेट से हारी भारतीय टीम

वनडे में टीम इंडिया छठवीं बार 10 विकेट से हारी है। साल 1981 में न्यूजीलैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया था। इसके बाद 1997 में वेस्टइंडीज ने 10 विकेट से हराया था। फिर साल 2000 में दक्षिण अफ्रीका और फिर इसके बाद ऑस्ट्रेलिया (2020 और 2023) 2-2 बार 10 विकेट से हरा चुकी है।

इसे भी पढ़ें:  Film review lost: अपनी ही कहानी में खो गई ‘लॉस्ट’, पंकज कपूर और यामी की एक्टिंग ने जीता दिल

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे का हाल

भारत ने टॉस हारकर पहले बैटिंग की। पूरी टीम 26 ओवर खेल सकी और बोर्ड पर सिर्फ 117 रन लगे। इस छोटे से टारगेट को ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 11 ओवर में हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने 66 जबकि ट्रेविस हेड ने 51 रन बनाए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट निकाले थे। भारत के लिए विराट कोहली ने 31 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली।

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल