Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

IPL 2023: ‘RCB ये 2 खिलाड़ी इस सीजन जबरदस्त प्रदर्शन करेंगे’, क्रिस गेल ने की बड़ी भविष्यवाणी

[ad_1]

IPL 2023: आईपीएल 2023 में विराट कोहली ने पहले ही मैच में शानदार बैटिंग का नजारा पेश किया। उन्होंने कप्तान फॉफ डु प्लेसी के साथ शतकीय साझेदारी कर मुंबई के खिलाफ एकतरफा अंदाज में 9 विकेट से जीत दर्ज की थी। विराट कोहली ने 82 जबकि फॉफ ने 73 रनों का योगदान दिया था। अब आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी क्रिस गेल ने इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर बड़ा बयान दिया है।

दरअसल, तूफानी खिलाड़ी रहे क्रिस गेल आईपीएल 2023 में विराट कोहली और फॉफ डुप्लेसी ने काफी प्रभावित हुए हैं। जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा ‘हम सबको पता है कि फाफ डू प्लेसी एक क्लास बल्लेबाज हैं। वो एक बेहतरीन कप्तान और बेहतरीन प्लेयर हैं। उन्होंने पूरी दुनिया में काफी रन बनाए हैं और ये उनके लिए नया नहीं है।’

इसे भी पढ़ें:  Jos Buttler ने हवा में उछलकर लपका प्रभसिमरन का शानदार कैच, देखें Video

क्रिस गेल ने की ये भविष्यवाणी

क्रिस गेल ने इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा कि ‘एक चीज तो तय है कि विराट कोहली और फाफ डू प्लेसी एक दूसरे को अच्छी तरह से सपोर्ट करने वाले हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी तेजी से रन चुराने में माहिर हैं, यह दोनों आरसीबी के लिए इस सीजन शानदार प्रदर्शन करेंगे।

मुंबई के खिलाफ विराट-फॉफ ने किया था कमाल

इस सजीन आरसीबी के पहले मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस के खिलाफ विराट कोहली और फाफ डू प्लेसी ने जबरदस्त बल्लेबाजी की थी। 171 रनों के टार्गेट का पीछा करते हुए विराट कोहली ने कप्तान फाफ डू प्लेसी के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 148 रनों की साझेदारी की थी। डू प्लेसी ने 43 गेंदों में 73 रन बनाए थे, जिसमें 5 चौके और 6 गगनचुम्बी छक्के शामिल रहे। वहीं कोहली ने 49 गेंदों में 82 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी पारी में 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। आरसीबी इस सीजन का अपना दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 6 अप्रैल को ईडेन गार्डेन्स में खेलेगी।

इसे भी पढ़ें:  K Viswanath के जाने के बाद पत्नी ने भी छोड़ी दुनिया

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल