Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

बिलासपुर: दलित परिवार से मारपीट, राजपूत समुदाय के लोगों पर जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप

मार पिट

बिलासपुर|
नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले पहलवाना गांव के रहने वाले एक दलित परिवार के घर पर राजपूत समुदाय से जुड़े हुए कुछ लोगों ने पथराव कर दिया सिर्फ इतना नहीं इन लोगों ने भीतर जाकर परिवार के साथ मारपीट भी की तथा जान से मारने की धमकी देते हुये जातिसूचक शब्दों से भी अपमानित किया। अनुसूचित जाति परिवार से जुड़े हुए लोगों की शिकायत पर बरमाणा थाना में पुलिस ने राजपूत समुदाय के परिवार से जुड़े हुए आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पहलवाना गांव के रहने वाले अनुसूचित जाति से संबंधित है छोटा राम ने आरोप लगाया है कि उसके ही पड़ोस में रहने वाले राजपूत समुदाय से संबंधित परिवार के लोगों ने उसके घर पर पथराव किया और भीतर घुसकर उसके साथ तथा परिवार के दूसरे लोगों के साथ मारपीट की। जातिसूचक शब्दों से अपमानित भी किया| पुलिस ने इस संबंध में एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है अभी तक आरोपित लोगों की गिरफ्तारी नहीं हुई है मामले की जांच डीएसपी स्तर के अधिकारी कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:  सिविल सप्लाई इंस्पेक्टर ने मौके पर चपाती बनवा कर पकड़ी चोरी
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment