Aaj Ki Taza Khabar 12 August 2025:बिहार में मतदाता सूची संशोधन और कथित ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर इंडिया गठबंधन के सांसदों के विरोध प्रदर्शन के बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शपथपत्र पर हस्ताक्षर करने से इनकार करते हुए तीखा बयान दिया। मीडिया से बातचीत में राहुल ने कहा, “मैं शपथपत्र पर हस्ताक्षर क्यों करूं? यह डेटा उनका है, मेरा नहीं। उन्हें अपनी वेबसाइट से लेना चाहिए। वे सिर्फ ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। यह सिर्फ बेंगलुरु तक सीमित नहीं है, बल्कि देश के कई निर्वाचन क्षेत्रों में हुआ है। चुनाव आयोग कुछ छिपाने की कोशिश में है, लेकिन सच जल्द सामने आएगा।” राहुल ने आगे कहा, “भारत के लोकतंत्र की स्थिति देखिए। 300 सांसद मिलकर चुनाव आयोग को एक दस्तावेज सौंपना चाहते थे, लेकिन उन्हें अनुमति नहीं दी गई। वे डर रहे हैं कि अगर 300 सांसदों की सच्चाई सामने आई, तो क्या होगा? यह अब राजनीतिक लड़ाई नहीं, बल्कि संविधान और ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के सिद्धांत की लड़ाई है। कर्नाटक में हमने साफ दिखाया कि यह ‘एक व्यक्ति, कई वोट’ का मामला था। पूरा विपक्ष इसके खिलाफ लड़ रहा है, और अब चुनाव आयोग के लिए छिपना मुश्किल होगा।”











