Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

iPhone 17 Launch Date: द मोस्ट अवेटेड सीरीज iphone 17 लॉंच करने वाला है Apple, जानें क्या हो सकती है कीमत और फीचर्स

Apple iPhone 17 Launch Date: द मोस्ट अवेटेड सीरीज iphone 17 लॉंच करने वाला है Apple, जानें क्या हो सकती है कीमत और फीचर्स

Apple iPhone 17 Launch Date: दुनिया की सबसे बेहरतीन मोबाइल कंपनी Apple ने अब अपने सभी ग्राहकों का इंतजार खत्म कर दिया है। जानकारी के मुताबिक द मोस्ट अवेटेड सीरीज iphone 17 लॉंच होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसके सारे फीचर एकदम नए और क्लासी होंगे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Apple कंपनी ने अपनी नए आईफोन 17 सीरीज को लॉन्च करने के लिए 9 सितंबर 2025 को एक विशेष इवेंट की घोषणा की है। यह इवेंट कैलिफोर्निया के एप्पल पार्क में सुबह 10 बजे पैसिफिक टाइम पर आयोजित होगा।

इस वर्ष एप्पल की मुख्य पेशकशों में iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल होंगे, जिनमें नए A19 चिपसेट के साथ बेहतर परफॉर्मेंस और AI-सक्षम फीचर्स मिलने की उम्मीद है। आइए डिटेल में जानते हैं कि Apple कम्पनी लॉंच डे पर क्या सरप्राइज देने वाली है।

इसे भी पढ़ें:  लूट लो डील, सिर्फ 599 रुपये में मिल रहा है 8000 का 5G Smartphone!

इस इवेंट के मुख्य आकर्षण है iPhone 17 सीरिज
– iPhone 17 सीरीज के चार मॉडल लॉन्च होंगे: बेसिक iPhone 17, iPhone 17 Air (जो iPhone Plus की जगह लेगा), iPhone 17 Pro, और iPhone 17 Pro Max।
– Pro मॉडल में नया एलुमिनियम फ्रेम और बार-शेप्ड रियर कैमरा मॉड्यूल होगा।
– सभी iPhones नए A19 या A19 Pro चिप के साथ आएंगे, जिसमें पावरफुल AI टूल्स और बेहतर ऊर्जा क्षमता होगी।
– iPhone 17 Air सबसे पतला और हल्का iPhone होगा, लगभग 6.6 इंच स्क्रीन के साथ।
– iOS 26 का अपडेट होगा, जिसमें स्मार्ट Siri, रियल-टाइम ट्रांसलेशन जैसे फीचर्स और फोटो एडिटिंग शामिल हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस इवेंट में कई अन्य घोषणाएं हो सकते हैं जिसमे:
– Apple वॉच सीरीज 11, Apple वॉच अल्ट्रा 3 और Apple वॉच SE 3 पेश किए जाएंगे, जो पहली बार तीनों मॉडल एक साथ अपडेट होंगे।
– एअरपॉड्स प्रो 3 का भी नया डिजाइन लॉन्च हो सकता है।
– होमपॉड मिनी और Apple TV 4K में भी रिफ्रेश्ड वर्शन की संभावना है।

वहीं प्री-ऑर्डर और बिक्री की बात करें तो iPhone 17 और संबंधित उत्पादों के लिए प्री-ऑर्डर संभवतः 12 सितंबर से शुरू होंगे। इसके बाद लगभग एक सप्ताह के बाद यानी 19 सितंबर से ये मॉडल सेल पर उपलब्ध हो सकते हैं।

प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now