Solan News: सोलन डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव मार्केटिंग एंड कंज्यूमर फेडरेशन के बीते दिन हुए चुनाव में धर्मपुर जोन से कसौली विधानसभा क्षेत्र के दोनों भाजपा समर्थक उम्मीदवारों की जीत के हुई है। इसी जीत का जश्न मानते हुए पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं पूर्व विधायक डॉ. राजीव सैजल ने दोनों विजयी उम्मीदवारों का धर्मपुर में भव्य स्वागत किया गया।
बता दें कि 25 नवंबर को संपन्न हुए इस चुनाव के नतीजों के बाद एक कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका अभिनंदन किया।इस चुनाव में, धर्मपुर जोन से सुंदरम ठाकुर निर्विरोध चुने गए हैं, जबकि सोलन-2 (सुबाथू) जोन से दया राम लगातार दूसरी बार निर्वाचित हुए हैं। चुनाव में सफलता हासिल करने वाले इन दोनों उम्मीदवारों ने डॉ. सैजल का आभार जताया और उनके मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कार्यकर्ताओं ने डॉ. राजीव सैजल और दोनों विजयी उम्मीदवारों का जोरदार स्वागत किया। उनके समर्थन में उत्साही नारेबाजी का दौर भी चला। इस जीत को क्षेत्र में डॉ. सैजल की लोकप्रियता और उनकी राजनीतिक पकड़ के संकेत के रूप में देखा जा रहा है। इस दौरान स्थानीय भाजपा कार्यकर्त्ता और नेता भी मौजूद रहे।












