Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

SBI Research Report: SBI की रिसर्च रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, जानिए रुपये में कब आएगी तेजी?

SBI Research Report: SBI की रिसर्च रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, जानिए रुपये में कब आएगी तेजी?

SBI Research Report: इतिहास में पहली बार अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में बड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है। बता दें कि डॉलर के मुकाबले रुपये में जितनी तेज गिरावट हाल के दिनों में देखने को मिली है, वैसी पहले कभी नहीं देखी गई थी।

SBI की एक रिसर्च रिपोर्ट में में भी इस बात की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक एक डॉलर के भाव को 85 से 90 रुपये तक पहुंचने में इस बार सिर्फ 349 दिन लगे, जबकि इससे पहले डॉलर-रुपये के एक्सचेंज रेट में 5 रुपये का अंतर आने में इससे काफी अधिक वक्त लगता रहा है।

उल्लेखनीय है कि रुपये में इससे पहले सबसे तेज गिरावट तब देखी गई थी, जब एक डॉलर का भाव 70 से 75 रुपये तक पहुंचने में 581 दिन यानी करीब 19 महीने लगे थे। वहीं, 1 डॉलर का भाव 65 से 70 रुपये तक पहुंचने में तो पूरे 1815 दिन यानी 5 साल से भी ज्यादा वक्त लगा था। 1 डॉलर का रेट 75 से 80 रुपये तक पहुंचने में 917 दिन (ढाई साल) और 80 से 85 रुपये तक पहुंचने में 819 दिन यानी 2 साल से ज्यादा वक्त लगा था।

इसे भी पढ़ें:  New Delhi: प्रधानमंत्री मोदी बोले- नेहरू को 'टॉयलेट' वाली समस्या पता थी, मगर.... कांग्रेस पर किया बड़ा हमला

एसबीआई रिसर्च की ओर से बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में रुपया दमदार वापसी कर सकता है। डॉलर के मुकाबले इसकी कीमत में मजबूती देखने को मिल सकती है। एसबीआई रिसर्च ने कहा कि वैश्विक अस्थिरता और भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौते में देरी के कारण हाल के महीनों में डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट दर्ज की गई है।

हालांकि, गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती देखने को मिली और यह 90.25 के स्तर पर पहुंच गया। एसबीआई की रिपोर्ट के अनुसार, दिनों की संख्या के लिहाज से रुपये में मौजूदा गिरावट अब तक की सबसे तेज गिरावटों में से एक है। एक साल से भी कम समय में रुपया प्रति डॉलर 85 से गिरकर 90 तक आ गया है।

इसे भी पढ़ें:  Rahul Gandhi Wayanad Visit: राहुल गांधी बोले- देश के PM मोदी ने सदन में मेरी ‘बेइज्जती’ की, लेकिन…
YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ डेस्क उन समर्पित पत्रकारों की टीम है जो देश-दुनिया की ताज़ा खबरें सच्चाई, निष्पक्षता और पाठकों के भरोसे को प्राथमिकता देते हुए पेश करती है। हम सच्चाई और निष्पक्षता के साथ हर कहानी को दिल से बयां करते हैं।

Join WhatsApp

Join Now