Kullu News: हिमाचल के खूबसूरत कुल्लू जिले के बंजार क्षेत्र के गाड़ागुशैणी गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जानकारी के मुताबिक प्रेमिका से मिलने आए एक युवक को स्थानीय लोगों ने इतनी बेरहमी से पीटा कि अस्पताल में उसकी जान चली गई। मरने वाला 22 साल का दीपक कुमार झा हरियाणा का रहने वाला था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 6 जनवरी को दीपक चंडीगढ़ से टैक्सी लेकर गाड़ागुशैणी पहुंचा। उसके साथ उसकी प्रेमिका भी थी। सड़क पर कुछ लोगों ने टैक्सी रोक ली और दोनों को बाहर निकालकर लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। युवती को जबरन गांव ले गए, जबकि दीपक को टैक्सी में बैठाकर भगा दिया।
अगले दिन 7 जनवरी को दीपक फिर प्रेमिका को लाने आया, तो दो बाइकों पर आए लोगों ने उसे घेर लिया। टैक्सी समेत उसे गांव ले जाकर फिर जमकर पीटा। पीड़ित ने सुना कि हमलावर एक-दूसरे को सचिन और बिट्टू कहकर बुला रहे थे। मार इतनी बुरी थी कि दीपक की हालत गंभीर हो गई। आरोपियों ने उसे फिर टैक्सी में डालकर भगा दिया।
बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से घायल युवक का कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहाँ इलाज के दौरान दीपक ने दम तोड़ दिया। मामला अब हत्या में बदल गया। 112 हेल्पलाइन पर शिकायत मिलते ही बंजार पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। गंभीर धाराओं – 126(2), 115(2) और 3(5) बीएनएस समेत अन्य में केस दर्ज कर जांच तेज कर दी है। कुल्लू एसपी मदन लाल कौशन ने मामले की पुष्टि की। पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी है।












