Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू
प्रजासत्ता के 10 साल

Una News: एयरपोर्ट जाते समय भीषण हादसा, ऊना जिला के चलेट गांव के चार युवकों की मौत

Una News: एयरपोर्ट जाते समय भीषण हादसा, ऊना जिला के चलेट गांव के चार युवकों की मौत

Una News: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के गगरेट क्षेत्र के चलेट गांव के चार युवकों की पंजाब के होशियारपुर जिले के हरियाणा भूगा में हुए सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल होशियारपुर में भर्ती कराया गया है। हादसे की खबर मिलते ही चलेट गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

जानकारी के अनुसार चलेट गांव का अमित कुमार पुत्र सुरिंदर सिंह रोजगार के लिए विदेश जा रहा था। शनिवार को उसकी अमृतसर एयरपोर्ट से उड़ान थी। उसे एयरपोर्ट छोड़ने के लिए उसी मोहल्ले के युवक कार में सवार होकर अमृतसर जा रहे थे। सभी युवक एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे, जिनमें से दो चचेरे भाई थे।

इसे भी पढ़ें:  Una News: गगरेट सरिया फैक्ट्री में क्रेन पलटने से दो मजदूरों की मौत, तीन गंभीर घायल

पंजाब के होशियारपुर जिले के हरियाणा भूगा में दोसड़का के पास जैसे ही कार मुख्य सड़क पर चढ़ी, तभी तेज रफ्तार बस ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस कार को काफी दूर तक घसीटते हुए ले गई और कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

इस हादसे में सुखविंदर सिंह पुत्र हरनाम सिंह, सुशील कुमार पुत्र देशराज, ब्रिज कुमार पुत्र मोहिंदर कुमार और अरुण कुमार पुत्र गुरपाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं विदेश जा रहा अमित कुमार पुत्र सुरिंदर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल अमित कुमार को इलाज के लिए सिविल अस्पताल होशियारपुर में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि वह रोजगार के लिए दुबई जा रहा था। एसएसपी होशियारपुर के अनुसार मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजे जा रहे हैं। हादसे के बाद चलेट गांव में गमगीन माहौल बना हुआ है।

इसे भी पढ़ें:  नवनिर्वाचित विधायक राकेश कालिया ने मुख्यमंत्री से भेंट की
प्रजासत्ता न्यूज़ डेस्क उन समर्पित पत्रकारों की टीम है जो देश-दुनिया की ताज़ा खबरें सच्चाई, निष्पक्षता और पाठकों के भरोसे को प्राथमिकता देते हुए पेश करती है। हम सच्चाई और निष्पक्षता के साथ हर कहानी को दिल से बयां करते हैं।

Join WhatsApp

Join Now