Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू
प्रजासत्ता के 10 साल

सीएम Yogi Adityanath की चेतावनी,जाति-धर्म के नाम पर बंटवारा बांग्लादेश जैसा विनाश लाएगा!

सीएम Yogi Adityanath की चेतावनी,जाति-धर्म के नाम पर बंटवारा बांग्लादेश जैसा विनाश लाएगा!

Yogi Adityanath Speech: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लोगों को जाति, धर्म और समुदाय के आधार पर बंटवारे से सावधान किया। उन्होंने बांग्लादेश का उदाहरण देते हुए कहा कि ऐसा विभाजन हमें बर्बाद कर सकता है, जैसे पड़ोसी देश में हो रहा है जहां हिंदू समुदाय पर हमले हो रहे हैं। प्रयागराज में जगतगुरु रामानंदाचार्य के 726वें जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम में योगी ने यह बात कही।

उन्होंने कहा कि जाति या धर्म के नाम पर बंटना हमें ठीक वैसा ही नुकसान पहुंचाएगा जैसा बांग्लादेश में दिख रहा है। मुख्यमंत्री ने तथाकथित धर्मनिरपेक्ष लोगों पर भी तंज कसा और पूछा कि वे बांग्लादेश में हो रही ज्यादतियों पर क्यों खामोश हैं? योगी ने मजाक में कहा कि लगता है उनके मुंह में फेविकोल लगा दिया गया है या किसी ने टेप चिपका दिया है – एक शब्द भी नहीं निकल रहा।

इसे भी पढ़ें:  Bihar News: नीतीश के बयान पर रविशंकर का पलटवार, बोले- लालू जी के चक्कर में फंस गए हैं, बिहार तो उनसे संभल नहीं रहा

योगी ने जगतगुरु रामानंदाचार्य को याद करते हुए कहा कि 700 साल पहले उन्होंने समाज को जोड़ने का काम किया था। उन्होंने कहा था कि हर इंसान को भगवान की शरण लेने का हक है। रामानंदाचार्य ने अलग-अलग जातियों के लोगों को अपना शिष्य बनाकर एकता का संदेश दिया।

इस बीच, बांग्लादेश में दिसंबर 2025 में ही हिंसा की 51 घटनाएं दर्ज हुईं। बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई एकता परिषद के मुताबिक, इनमें 10 हत्याएं, 10 चोरी-डकैती के मामले, 23 जगहों पर घरों, दुकानों, मंदिरों और जमीनों पर कब्जा, लूट और आगजनी हुई। साथ ही, धार्मिक अपमान के चार मामले, बलात्कार की एक कोशिश और तीन शारीरिक हमले शामिल हैं। “आरएडब्ल्यू का एजेंट” होने के झूठे आरोप में गिरफ्तारी और यातना के भी मामले सामने आए।

इसे भी पढ़ें:  Covid 19 Cases In India: भारत में 24 घंटे में कोविड-19 से 5 मौतें, ए​क्टिव केस बढ़कर 4,026 हुए, जाने राज्यों में कोविड-19 की स्थिति..!
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now