Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

अग्निपथ योजना के तहत 11 से 24 सितंबर तक आयोजित होगी भर्ती रैली

अग्निपथ योजना के तहत 11 से 24 सितंबर तक आयोजित होगी भर्ती रैली

-चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में आयोजित होगी भर्ती रैली :कर्नल राजीव रंजन

चंबा|
निदेशक भर्ती पालमपुर कर्नल राजीव रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि कांगड़ा और चंबा के युवाओं का अग्निवीर के चयन के लिए भर्ती रैली के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 5 जुलाई से शुरू होगा ।

उन्होंने बताया कि सेना भर्ती कार्यालय, पालमपुर 11 सितंबर से 24 सितंबर तक चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर में अग्नि पथ योजना के
तहत अग्निवीर के चयन के लिए भर्ती रैली आयोजित करेगा। कांगड़ा और चंबा जिले के जो युवा पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, वे 05 जुलाई से www.joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण विंडो तीस दिनों के लिए खुली रहेगी। यह रैली अग्निवीर सैनिक जीडी, अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर तकनीकी और अग्निवीर ट्रेडमैन के लिए आयोजित की जाएगी। आईटीआई उत्तीर्ण युवाओं के लिए तकनीकी श्रेणी के लिए आवेदन करने का यह एक शानदार अवसर है।

इसे भी पढ़ें:  Himachal की कलह सुलझाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बनाई 6 सदस्यों की कमेटी

हिमाचल अधिवास छात्र जिन्होंने कक्षा 8वीं, 10वीं या 12वीं पास की है और जिनका जन्म 01 अक्टूबर 1999 से 01 अप्रैल 2005 के बीच हुआ है, वे वेबसाइट पर प्रकाशित रैली अधिसूचना के अनुसार पात्रता मानदंड के आधार पर इन रैलियों के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। कर्नल राजीव रंजन, निदेशक भर्ती, पालमपुर उम्मीदवारों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि पूरी भर्ती प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी और स्वचालित है और यह युवाओं से एक ईमानदार अपील है कि वे खुद पर विश्वास करें और कड़ी तैयारी करें और किसी भी • दलाली गतिविधि का शिकार न हों। और रैली के दौरान प्रदर्शन बढ़ाने वाली दवाओं का उपयोग करने से बचना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:  जो आपकी आस्था का सम्मान नहीं कर सकते उन्हें सत्ता में आने का अधिकार नहीं :- योगी
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment