Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

दर्दनाक हादसा: शिमला में कार पर पलटा सेब से लदा ट्रक, तीन लोगों की मौत

दर्दनाक हादसा: शिमला में कार पर पलटा सेब से लदा ट्रक, तीन लोगों की मौत,

राजधानी शिमला के पास छराबड़ा में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। जहां सेब से लदा एक ट्रक एक कार पर पलट गया इस हादसे में कार सवार चार में से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया है। यह दर्दनाक हादसा राजधानी के ढली थाना अंतर्गत छराबड़ा के पास हसन वैली में शनिवार सुबह पेश आया है।

पुलिस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को कार से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए आइजीएमसी भेज दिया। तीनों मृतक चौपाल उपमंडल के नेरवा के रहने वाले थे।

पुलिस के अनुसार सेब से लदा ट्रक ऊपरी शिमला से चंडीगढ़ की तरफ जा रहा था। इसी दौरान सुबह साढ़े छह बजे हसन वैली के पास चालक ने ट्रक से नियंत्रण खोया और यह कार एचपी-08ए-2742 पर पलट गया। ट्रक के नीचे कार दब कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई। मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। ढली पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कार से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक की लापरवाही से हादसा हुआ है और उसे हिरासत में ले लिया गया है।

इसे भी पढ़ें:  सयुंक्त कर्मचारी महासंघ का आरोप कर्मचारियों की आवाज उठाने वालों की ट्रांसफर कर रही सरकार

हादसे के बाद मृतकों के परिवार में मातम पसर गया है। मौके पर पहुंचे डीएसपी सिटी मंगत राम ने बताया कि हादसे में कार सवार 3 लोगों की जान गई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। तीनों मृतक नेरवा के रहने वाले थे। इनकी शिनाख्त कर ली गई है। वहीं ट्रक चालक को हल्की चोटें आई हैं। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल