Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

मनीष सिसोदिया और भगवंत मान सीएम जयराम के गृह जिला मंडी में करेंगे पांचवी गारंटी का ऐलान

मनीष सिसोदिया और भगवंत मान

प्रजासत्ता ब्यूरो |
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 9 सितंबर को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी में केजरीवाल की पांचवी गारंटी का ऐलान करेंगे। मंडी के सांस्कृतिक सदन में 9 सितंबर को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आगामी गारंटियों का ऐलान करेंगे।

बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्टी ने हिमाचल प्रदेश के लोगों को चार गारंटी दी हैं। जिसमें पहली गारंटी शिक्षा और दूसरी गारंटी स्वास्थ्य की फ्री और बेहतर सुविधाएं देने की दी है। तीसरी गारंटी के रूप में सेना और पुलिस के जवानों की शहादत पर उनके परिजनों को 1 करोड़ रुपये की सम्मान राशि देने की गारंटी दी है। महिला सशक्तीकरण की चौथी गारंटी दी गई है, जिसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र की सभी महिलाओं को 1 हजार रुपये प्रतिमाह देने की गारंटी दी है।

इसे भी पढ़ें:  Farhan Akhtar ने लैंगिक समानता के लिए उठाया ऐतिहासिक कदम!
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल