Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

मिग 21 विमान हादसा: 15 दिन पहले दोस्तों से दोबारा मिलने का वायदा कर गए थे हिमाचल के मोहित

मेर के भीमड़ा में वायुसेना के मिग 21 विमान हादसे

राजस्थान के बाड़मेर के भीमड़ा में वायुसेना के मिग 21 विमान हादसे में हिमाचल का बेटा 39 वर्षीय मोहित राणा वीरगति को प्राप्त हुआ है। विंग कमांडर मोहित के माता-पिता मंडी के संधोल के रहने वाले हैं। बेशक, मोहित बाहर ही पला बढ़ा, लेकिन उसका हिमाचल में अपनी जड़ों से खूब लगाव रहा।

हादसे के 15 दिन पहले वह परिवार के साथ अपने पैतृक गांव संधोल आए और अपने दोस्तों से दोबारा मिलने का वायदा करके गए, लेकिन अब वह कभी वापस नहीं आएंगे। मिग 21 हादसे की खबर जैसे ही धर्मपुर में मिली तो क्षेत्र में मातम छा गया। विंग कमांडर के मामा और अन्य रिश्तेदार तुरंत चंडीगढ़ पहुंच गए। शुक्रवार सुबह से घर में ताला लटका रहा। कुछ लोग अफसोस जताने आते रहे, लेकिन ताला लटका देख लौट गढ।

इसे भी पढ़ें:  Himachal Weather: हिमाचल में बारिश ने दी गर्मी से राहत, फिर ठंडा हुआ मौसम, पर्यटकों ने किया पहाड़ों का रुख..!

आस-पड़ोस में सन्नाटा रहा। पूरे गांव में मातम पसरा था। इक्का-दुक्का लोग ही नजर आए। बता दें कि मोहित का पूरा परिवार चंडीगढ़ में रहता है। पुश्तैनी घर में उनके दादा के भाइयों के बेटे रहते हैं। मोहित परिवार के साथ कभी कभी संधोल में भी आते जाते थे। अभी 15 दिन पहले ही मोहित परिवार सहित अपने पुश्तैनी गांव संधोल आए थे। इस दौरान वह धर्मशाला, बैजनाथ, पालमपुर, त्रिवेणी संगम सांढापत्तन सहित कसौली भी घूमे। इनके कुछ रिश्तेदारों ने कहा कि क्या मालूम था कि अपनों के साथ उनकी यह अंतिम मुलाकात है।

धर्मपुर उपमंडल के संधोल के विंग कंमाडर मोहित राणा मौत से कुछ दिन पहले जब संधोल आए थे तो दोस्तों प्रवीण कुमार, श्यामलाल से मिले थे। इस दौरान उन्होंने दोस्तों से दोबारा आने का वादा किया था। दोस्तों ने बताया कि मोहित बहुत ही मिलनसार नेक दिल थे। उनका सबके साथ बहुत अच्छा मेल मिलाप था। वह जब भी यहां आते थे तो सभी से मिलकर जाते थे। इस बार करीब दो साल बाद संधोल पहुंचे थे। वह सभी से मिले और खुशी-खुशी वहां से लौट गए। दोस्तों ने कहा कि जब यह बात उनके रिश्तेदारों व दोस्तों तक पहुंची तो किसी को भी यकीन नहीं हुआ। सभी का दिल अभी भी यह मानने को तैयार नहीं कि अब मोहित कभी संधोल नहीं आएंगे।

इसे भी पढ़ें:  Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश आपदाग्रस्त राज्य घोषित, मानसून सत्र में सीएम सुक्खू का ऐलान
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल