Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

लोक निर्माण विभाग में टेंडर प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने तथा भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए उठाए जाएंगे कदम :-विक्रमादित्य

लोक निर्माण विभाग में टेंडर प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने तथा भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए उठाए जाएंगे कदम :-विक्रमादित्य

शिमला ब्यूरो।
हिमाचल प्रदेश में अब सड़क बनाने के लिए ठेकेदार को साल में दो से अधिक टेंडर नहीं मिलेंगे।अब ग्लोबल टेंडर के जरिए बाहर के ठेकेदार भी हिमाचल में सड़क बनाने का टेंडर ले सकेंगे। लोकनिर्माण मंत्री विक्रमदित्य सिंह ने शनिवार को शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल में एक ठेकेदार कई ठेके ले लेता है, जिसकी वजह से काम लटक जाते हैं। इस व्यवस्था को सरकार ने बदलने का निर्णय लिया है। एक ठेकेदार को दो से अधिक ठेके नहीं दिए जाएंगे और जो ठेकेदार अच्छा काम करेगा उसको ही सड़क बनाने का कार्य सौंपा जाएगा। इसके अलावा अब ग्लोबल टेंडर के जरिए सड़क बनाने का काम बाहरी राज्यों के ठेकेदार भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:  पूर्व सीएम और नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को बताया झूठ का पुलिंदा

विक्रमादित्य सिंह ने 69 नेशनल हाइवे को लेकर विपक्षी भाजपा पर भी सवाल खड़ा किए हैं। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल में 69 नेशनल हाईवे की बात करने वाली बीजेपी का झूठ सामने आ गया है। क्योंकि हिमाचल प्रदेश के लिए केंद्र ने 69 नहीं बल्कि नो हाईवे दिए है। उनको भी अभी मंजूरी नही मिली है। सिंह ने बताया की बजट में सड़कों के निर्माण व रख रखाव के लिए 1350 करोड़ का प्रावधान रखा गया है जिसमें 1060 किलो मीटर नई सड़कें बनाई जायेगी।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment