Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Bilaspur Bus Accident: बिलासपुर में भल्लू पुल के पास भीषण हादसे में 16 की मौत, क्षेत्र में मातम

Bilaspur Bus Accident: बिलासपुर में भल्लू पुल के पास भीषण हादसे में 16 की मौत, क्षेत्र में मातम

Bilaspur Bus Accident: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के बरठीं क्षेत्र में भल्लू पुल के पास मंगलवार शाम हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। भारी बारिश के बीच हुए भूस्खलन के कारण एक बस मलबे में दब गई, जिसमें 16 लोगों की जान चली गई। हादसे में एक बच्चा रातभर लापता रहा, जिसका शव बुधवार सुबह 10 बजे बरामद हुआ। दो बच्चों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें एम्स बिलासपुर में प्राथमिक उपचार के बाद देर रात 4:30 बजे छुट्टी दे दी गई।

बता दें लगातार बारिश और पहाड़ी से गिरते मलबे ने राहत और बचाव कार्यों को बेहद मुश्किल बना दिया। रात 2:30 बजे सुरक्षा कारणों से बचाव अभियान को अस्थायी रूप से रोकना पड़ा, जिसे बुधवार सुबह 6:40 बजे फिर से शुरू किया गया। एनडीआरएफ, क्यूआरटी और होम गार्ड की टीमें उपकरणों के साथ घटनास्थल पर डटी रहीं। जेसीबी मशीनों और प्रशिक्षित डॉग स्क्वाड की मदद से मलबे में दबे शवों को निकाला गया। अंधेरे के कारण जनरेटर की व्यवस्था की गई।

इसे भी पढ़ें:  हिमाचल में कोरोना टीकाकरण की लगाई जा चुकी हैं 74 लाख से अधिक खुराकेंः मुख्यमंत्री

घटना की गंभीरता को देखते हुए एडीसी बिलासपुर, एसपी बिलासपुर और एसडीएम झंडूता मौके पर मौजूद रहे और राहत कार्यों की निगरानी की। सभी मृतकों के शवों को बरठीं के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लाया गया, जहां सुबह 7 बजे से पोस्टमॉर्टम शुरू हुआ। सीएमओ बिलासपुर की देखरेख में अतिरिक्त चिकित्सकों की व्यवस्था की गई और सुबह 10:30 बजे तक यह प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है। सभी मृतकों की पहचान कर उनके शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

प्रशासन ने तत्काल राहत के रूप में प्रत्येक मृतक के परिजनों को 25,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। एसडीआरएफ मानकों के तहत आगे की सहायता प्रक्रिया भी शुरू की गई है।

इसे भी पढ़ें:  Himachal News: हिमाचल हाईकोर्ट ने वन विभाग पर लगाया 2 लाख रुपये का जुर्माना, करुणामूलक नियुक्ति में भेदभाव का मामला

हादसे में मृतकों की सूचि 
1. सरीफ खान(25) पुत्र स्व. डेले राम, वीपीओ मलांगण, तहसील झंडूता।
2. रजनीश कुमार (36) पुत्र स्व. मेहर सिंह, ग्राम बराड़, तहसील झंडूता।
3. चुन्नी लाल (52) पुत्र स्व. अमर सिंह, ग्राम बराड़, तहसील झंडूता।
4. राजीव उर्फ सोनू (40) पुत्र स्व. धर्म सिंह, ग्राम कच्युत, तहसील घुमारवीं।
5. बख्शी राम (42) पुत्र स्व. गरका राम, गांव भल्लू, तहसील झंडूता।
6. नरेंद्र शर्मा (52) पुत्र स्व. चरणजी लाल, वीपीओ छत, तहसील घुमारवीं।
7.  कृष्ण लाल (30 पुत्र स्व. रतन सिंह, ग्राम थापना नारली, तहसील श्री नैना देवी जी।
8. नक्ष (7) पुत्र विपिन कुमार, गांव फागोग, तहसील झंडूता।
9.प्रवीण कुमार (40) पुत्र कृष्ण चंद, गांव डोहाग, उपतहसील कलोल।
10. अंजना देवी (29) पत्नी स्व. विपिन कुमार, गांव फागोग, तहसील झंडूता।
11. आरव (4) पुत्र विपिन कुमार, गांव फागोग, तहसील झंडूता।
12. कांता देवी (51) पत्नी स्व. अमर सिंह, ग्राम शियोथा, तहसील घुमारवीं।
13. कुमारी विमला देवी (35) पत्नी संजीव कुमार, गांव फुंदन,  तहसील बड़सर।
14. कमलेश (36 वर्ष) पत्नी राज कुमार, गांव फागोग, तहसील झंडूता।
15. संजीव कुमार (35) पुत्र स्व. बलबीर गांव, फुंदन, बड़सर।
16. राहुल (7) पुत्र स्व. मिंटू कुमार, ग्राम बामटा,  तहसील सदर बिलासपुर।
घायल
आरुषि (10) पुत्री राज कुमार गांव फागोग, झंडूत्ता
शोर्य (08) पुत्र स्व. राज कुमार गांव फागोग, झंडूता

इसे भी पढ़ें:  International Minjar Fair: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले का किया शुभारंभ
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now