Manimahesh Yatra: विधायक जनकराज ने की सरकार से सुविधाएं बेहतर करने की मांग, शुल्क वसूली पर जताई आपत्ति

Published on: 4 September 2024
Manimahesh Yatra: विधायक जनकराज ने की सरकार से सुविधाएं बेहतर करने की मांग, शुल्क वसूली पर जताई आपत्ति

Manimahesh Yatra: हिमाचल प्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान बुधवार को मणिमहेश यात्रा में असुविधा का मुद्दा गूंजा। भरमौर के विधायक डॉ.जनक राज (MLA Dr. Janak Raj) ने यात्रा के दौरान अव्यवस्थाओं को लेकर भी कई तरह के प्रश्न उठाए। इसके अलावा श्रद्धालुओं से 20 रुपये शुल्क वसूलने पर आपत्ति जताई गई है।

उन्होंने कहा कि पूरे भारत वर्ष यहां तक की विदेशों में भी प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा प्रसिद्ध है। लोगों की भगवान शिव के प्रति गहरी आस्था है, यही कारण है कि साल दर साल यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि यात्रा को लेकर सरकार की ओर से जरूरी प्रबंधन नहीं किए हैं। जगह जगह रास्ते की हालत खस्ता है।

विधायक डॉ.जनक राज ने कहा कि यात्रा (Manimahesh Yatra) के दौरान स्वच्छता व्यवस्था का बुरा हाल है। जगह जगह खुले में शौच किया हुआ है। शौचालयों की कोई व्यस्व्था नहीं की गई है। जिससे श्रद्धालुओं को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

राज्यस्तरीय मां शूलिनी मेले में आप सभी का हार्दिक स्वागत है। solan mela

Manimahesh Yatra शुल्क वसूली पर जताई आपत्तिnimahesh Yatra

उन्होंने श्रद्धालुओं से पंजीकरण (Manimahesh Yatra Fees) के नाम पर 20 रुपए शुल्क वसूलने पर भरमौर के विधायक डॉ. जनक राज की ओर से आपत्ति जाहिर की है। डॉ. जनक राज ने विधानसभा में बोलते हुए कहा कि भगवान भोले नाथ के प्रति लोगों की गहरी आस्था है और हर वर्ष लाखों की संख्या में शिव भक्त मणिमहेश पहुंच कर पवित्र डल झील में आस्था की डुबकी लगाते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसी भी मंदिर व धार्मिक स्थल में प्रवेश के लिए शुल्क नहीं लिया जाता, ऐसे में मणिमहेश यात्रियों से पिछले दो सालों से पंजीकरण के नाम पर जो शुल्क लिया जा रहा है, यह आस्था के साथ खिलवाड़ है, और इसे बंद किया जाए।

डॉ. जनक राज ने सरकार से मांग (Sukhu Government) की कि यात्रा के मार्ग पर बेहतर सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता, और स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। यात्रा के दौरान सड़क सुरक्षा और आपातकालीन सेवाओं को बेहतर बनाने की भी बात कही। ताकि देशभर के कोने कोने से यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now