Shimla Ropeway News: हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि शिमला देश का सबसे लंबा रोपवे (Ropeway) बनेगा। इससे यातायात की समस्या से लोगों को छुटकारा मिलेगा। बुधवार को शिमला में रोपवे और रेपिड सिस्टम डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा संगोष्ठी के बाद उन्होंने यह बात कही।
शिमला इनोवेटिव अर्बन ट्रांसपोर्टेशन रोपवे पर आयोजित “सिंपोजियम” कार्यक्रम में के दौरान उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि शिमला में बनने वाला रोपवे दुनिया का दूसरा जबकि भारत का पहला सबसे बड़ा रोपवे में होगा। 1,734 करोड़ की लागत से बनने वाले इस रोपवे में 220 के करीब ट्रॉली लगाई जाएगी और 14 स्टॉपेज बनाए जाएंगे।
यहां पर लोगों को ईको फ्रेंडली, यातायात की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। इसकी सारी औपचारिकताएं तेज गति से पूरी की जा रही हैं। इस प्रोजैक्ट को 5 साल में पूरा करने की योजना है। इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर, स्थानीय विधायक हरीश जनार्था, नगर निगम मेयर सुरेन्द्र चौहान सहित आला अधिकारी मौजूद रहे।
