Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

यू ट्यूब पर छाया अनुज शर्मा का नया पंजाबी गाना “Pyar Ho Gaya”

यू ट्यूब पर छाया अनुज शर्मा का नया पंजाबी गाना "चन्न तों सोहणा मेरा यार हो गया"

अनिल शर्मा|रैहन
इंडियन आइडल सीजन-2 में अपने बेहतरीन सुरों से लोगों के दिलों पर राज करके उपविजेता के रूप में पहचान बनाने वाले रैहन निवासी अनुज शर्मा का नया पंजाबी गाना ” चन्न तों सोहणा मेरा यार हो गया, की दसां प्यार हो गया” तीन अक्तूबर शाम चार बजे यू ट्यूब पर रिलीज होने के उपरांत लोगों ने इसे बहुत ही पसंद किया। सोमवार सुबह मात्र डेढ़ दिन में ही उक्त गाने को तीन लाख लोग यू ट्यूब पर देखकर सुन चुके हैं।आइसुर स्टूडियो के बैनर तले गाये गए उक्त गाने के संगीतकार स्वर मिस्त्री, गीतकार राजकुमार-अशवनी गर्ग जबकि एलबम का नाम प्यार हो गया हैं।

इसे भी पढ़ें:  सीएम सुक्खू ने वर्चुअल माध्यम से पांच करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले आदर्श पुलिस थाना शाहपुर की रखी आधारशिला
Pyar Ho Gaya | Anuj Sharma | Feat Shrutie | Swar Mystry | iSur Studios

गाने को कुल्लू, जलोड़ी पास व जीभी की हसीन वादियों में बेहतरीन ढंग से फिल्माया गया है।गाने में श्रुति शर्मा व अनुज शर्मा ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से इसे और भी खूबसूरत बना दिया है। इससे पहले अनुज शर्मा का एक पंजाबी फ़िल्म में गाया गाना “सोहना तू हजार, तैनूं दसां बार बार, लॉक डाउन के दौरान अप्रैल को रिलीज हुआ था। जिसे यू ट्यूब पर लाखों लोगों ने पसन्द किया है।

वहीं सोशल मीडिया में गाया पहाड़ी गाना “सायें- सायें मत कर रावीये, मिंझो तेरा डर लगदा भी लोगों को बेहद पसंद आया ।वहीं आर. म्यूजिक के बैनर तले गाया पहाड़ी गाना ए पहाड़ां द बसना ए, तेरा मिट्ठा मिट्ठा हंसना ए व भजन सबके साथ हैं भोले नाथ, आज भी उनके श्रोताओं के मुंह से गुनगुनाता हुआ मिल जाता है। वीडियो; अनुज शर्मा का गाया गाना चन्न तों सोहणा मेरा यार हो गया।जिसे यूट्यूब पर डेढ़ दिन में तीन लाख लोगों ने पसंद किया।

इसे भी पढ़ें:  Kangra News: दादा और दो पोतों की न्यूगल खड्ड में डूबने से मौत
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment