Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू
प्रजासत्ता के 10 साल

Kullu News: मामूली विवाद बना जानलेवा, कुल्लू में दोस्त ने दोस्त को धक्का देकर मार डाला

Kullu News: मामूली विवाद बना जानलेवा, कुल्लू में दोस्त ने दोस्त को धक्का देकर मार डाला

Kullu News: कुल्लू जिला से लगातार अपराध से जुडी खबरें सामने आ रही है। बंजार के गाड़ागुशैणी के बाद अब पतलीकूहल थाना क्षेत्र के तहत 16 मील में एक दर्दनाक घटना हुई है। बीती रात मामूली कहासुनी ने इतना भयानक रूप ले लिया कि एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी।

जानकारी के अनुसार दो दोस्त साथ बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। आरोप है कि शराब के नशे में हुए झगड़े के दौरान एक युवक ने अपने ही दोस्त को सड़क किनारे से नदी में धक्का दे दिया। नदी में गिरते ही युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें:  Kullu News: बंजार में 1.141 Kg चरस के साथ अर्की का व्यक्ति गिरफ्तार

मृतक की पहचान 36 वर्षीय बीर बहादुर सिंह पुत्र कुमार सिंह, निवासी गांव डाकघर कोटांग, जिला जाजरकोट, कर्णाली प्रदेश (नेपाल) के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी ललित उर्फ ललन पुत्र रतन बहादुर, निवासी गढ़कोट, जिला जाजरकोट, कर्णाली प्रदेश (नेपाल) को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक घटना रात के समय हुई और शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों युवक नशे की हालत में थे। आपसी झगड़े के दौरान आरोपी ने जानबूझकर बीर बहादुर को नदी की ओर धक्का दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

सूचना मिलते ही पतलीकूहल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने चश्मदीदों के बयान भी दर्ज किए हैं। बताया जा रहा है कि लोगों ने आरोपी को धक्का देते हुए देखा था। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़ें:  नाबालिक छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक पर मुकदमा दर्ज

इस मामले पर कुल्लू के पुलिस अधीक्षक मदन लाल कौशल ने बताया कि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। उन्होंने लोगों से नशे से दूर रहने और किसी भी विवाद में कानून अपने हाथ में न लेने की अपील की है।

प्रजासत्ता न्यूज़ डेस्क उन समर्पित पत्रकारों की टीम है जो देश-दुनिया की ताज़ा खबरें सच्चाई, निष्पक्षता और पाठकों के भरोसे को प्राथमिकता देते हुए पेश करती है। हम सच्चाई और निष्पक्षता के साथ हर कहानी को दिल से बयां करते हैं।

Join WhatsApp

Join Now