Manali Winter Carnival: पर्यटन नगरी मनाली में आयोजित विंटर कार्निवाल ( Manali Winter Carnival) के आखिरी दिन विंटर क्वीन का चयन किया गया। जिसमें कांगड़ा की रहने वाली सुहानी ने विंटर क्वीन 2025 का ताज अपने नाम कर लिया। सिरमौर की अमीषा ठाकुर पहली रनर अप और मनाली की अदिति नेगी दूसरी रनर अप रहीं।
उल्लेखनीय है कि विंटर क्वीन 2025 के ताज के लिए 20 सुंदरियों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। जिसमें से अरुणाचल की सुहानी, रामपुर की तनिष्का, शिमला की हिमानी वर्मा, मनाली की अदिति नेगी, सिरमौर की अमीषा, मंडी की इशिता राणा, चंडीगढ़ की कोमल प्रीत, लाहौल स्पीति की मीनाक्षी शर्मा, कांगड़ा की सुहानी कटोच और मंडी की स्नेहा ने टॉप 10 में जगह बनाई थी।
इसके बाद टॉप 10 में हुए कड़े मुकाबले में शिमला की हिमानी खन्ना, मनाली की अदिति नेगी, सिरमौर की अमीषा ठाकुर, मंडी की इशिता राणा और कांगड़ा की सुहानी कटोच ने टॉप फाइव में जगह बनाई। इन पांचों से महिला विषय पर सवाल का जवाब देने को कहा गया था। सभी ने अपने-अपने तरीके से सवाल का जवाब दिया।
