Yogi Adityanath Speech: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लोगों को जाति, धर्म और समुदाय के आधार पर बंटवारे से सावधान किया। उन्होंने बांग्लादेश का उदाहरण देते हुए कहा कि ऐसा विभाजन हमें बर्बाद कर सकता है, जैसे पड़ोसी देश में हो रहा है जहां हिंदू समुदाय पर हमले हो रहे हैं। प्रयागराज में जगतगुरु रामानंदाचार्य के 726वें जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम में योगी ने यह बात कही।
उन्होंने कहा कि जाति या धर्म के नाम पर बंटना हमें ठीक वैसा ही नुकसान पहुंचाएगा जैसा बांग्लादेश में दिख रहा है। मुख्यमंत्री ने तथाकथित धर्मनिरपेक्ष लोगों पर भी तंज कसा और पूछा कि वे बांग्लादेश में हो रही ज्यादतियों पर क्यों खामोश हैं? योगी ने मजाक में कहा कि लगता है उनके मुंह में फेविकोल लगा दिया गया है या किसी ने टेप चिपका दिया है – एक शब्द भी नहीं निकल रहा।
योगी ने जगतगुरु रामानंदाचार्य को याद करते हुए कहा कि 700 साल पहले उन्होंने समाज को जोड़ने का काम किया था। उन्होंने कहा था कि हर इंसान को भगवान की शरण लेने का हक है। रामानंदाचार्य ने अलग-अलग जातियों के लोगों को अपना शिष्य बनाकर एकता का संदेश दिया।
इस बीच, बांग्लादेश में दिसंबर 2025 में ही हिंसा की 51 घटनाएं दर्ज हुईं। बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई एकता परिषद के मुताबिक, इनमें 10 हत्याएं, 10 चोरी-डकैती के मामले, 23 जगहों पर घरों, दुकानों, मंदिरों और जमीनों पर कब्जा, लूट और आगजनी हुई। साथ ही, धार्मिक अपमान के चार मामले, बलात्कार की एक कोशिश और तीन शारीरिक हमले शामिल हैं। “आरएडब्ल्यू का एजेंट” होने के झूठे आरोप में गिरफ्तारी और यातना के भी मामले सामने आए।











