Shimla News: भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा की मीडिया सह प्रभारी रूपा शारदा ने शिमला के व्यापारियों की लंबे समय से चली आ रही समस्याओं पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि शहर में व्यापार लगभग ठप हो चुका है, क्योंकि मूल समस्याओं का स्थायी समाधान नहीं निकाला गया।
उन्होंने कहा कि वर्षों से व्यापारी वर्ग की मूल समस्याओं का कोई स्थायी हल नहीं निकला, जिससे आज व्यापार ठहर सा गया है। आधुनिक तकनीक का हवाला देते हुए शारदा ने सवाल उठाया कि जब दुनिया के अन्य पहाड़ी शहर नई तकनीकों को अपनाकर खुद को आधुनिक बना रहे हैं, तो शिमला क्यों पीछे रह जाए? यह हाई-टेक युग है और अन्य पहाड़ी शहरों की तरह शिमला भी नई तकनीक अपना सकता है।
जगह की कमी को समस्या न मानते हुए उन्होंने व्यावहारिक समाधान सुझाए। शिमला में जगह सीमित है, लेकिन समाधान असंभव नहीं। छोटी-छोटी जगहों पर इलेक्ट्रिक पार्किंग, मल्टी-लेवल पार्किंग और इलेक्ट्रिक वाहनों से शटल सेवा शुरू की जा सकती है।
उन्होंने जोर दिया कि सही सोच और इच्छाशक्ति हो तो शिमला की पुरानी पहचान को बचाते हुए इसे आधुनिक बनाया जा सकता है। इससे व्यापारियों, स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों को सबसे अधिक लाभ मिलेगा।
रूपा शारदा ने दो टूक कहा कि जगह की कमी समस्या नहीं, सोच की कमी असली समस्या है। शिमला को अब समाधान-आधारित सोच की जरूरत है।
शारदा का यह बयान शिमला में पार्किंग और ट्रैफिक जाम की पुरानी समस्या के संदर्भ में आया है, जिससे शहर का व्यापार और पर्यटन दोनों प्रभावित हो रहे हैं।












