Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

बद्दी की कुंजाहल नदी में बही अल्टो कार, 5 को रेस्क्यू कर बचाया

बद्दी की कुंजाहल नदी में बही अल्टो कार, 5 को रेस्क्यू कर बचाया

बद्दी|
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत भटोली कला पंचायत के कुंजाहल में एक ऑल्टो कार के नदी में बहने का मामला सामने आया है। कुंजाहल नदी में पुल न होने के चलते आए दिन ऐसे हादसे देखने को मिलते हैं। जानकारी अनुसार रविवार को जैसे ही ऑल्टो कार चालक नदी के पास पहुंचा तो नदी में पानी भारी मात्रा में आ गया।

चालक ने सोचा कि वह अपनी गाड़ी को नदी के उस पार लेकर चला जाएगा। लेकिन जैसे ही वह बीच में पहुंचा तो कार नदी में आए तेज बहाव में बह गई। नदी में कार के बहने से हड़कंप मच गया। कार में 5 लोग सवार थे। जैसे ही कार नदी में बही तो आसपास के लोगों ने एकत्रित होकर मदद करने की कोशिशें शुरू कर दीं। हाईड्रा मशीन मंगवा कर रेस्क्यू शुरू किया गया और आखिरकार लोगों की जान बचा ली गई। अगर स्थानीय लोग आसपास नहीं होते तो एक बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।

इसे भी पढ़ें:  एक भारत, श्रेष्ट भारत का अद्भुत संगम है "किपस", बच्चों के भविष्य को मजबूत कर सुनहरे भारत का भविष्य उज्वल कर रहा स्कूल :- डी.पी.एस. नेगी
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment