Baddi Police Colony Robbery: हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक शहर बद्दी में पुलिस आवासीय कॉलोनी में हुई चोरी की वारदात को बद्दी पुलिस ने मात्र 24 घंटे के अंदर सुलझा लिया है। पुलिस की मुस्तैदी और तकनीकी जांच की बदौलत चार नाबालिग लड़कों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार, 17 नवंबर 2025 को पुलिस कॉलोनी से घरेलू सामान चोरी होने की शिकायत मिलते ही एसएचओ बद्दी के नेतृत्व में टीम ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। मौके का बारीकी से मुआयना किया गया और सीसीटीवी फुटेज सहित तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई।
जांच में पाया गया कि चारों नाबालिग स्थानीय ही हैं और उन्होंने मौका देखकर कॉलोनी में घुसकर चोरी की थी। पुलिस ने चोरी का अधिकांश माल भी बरामद कर लिया है। फिलहाल सभी चारों नाबालिग पुलिस हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है। जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
बद्दी पुलिस ने जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि अपराध और असामाजिक गतिविधियों के विरुद्ध कठोर व त्वरित कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। कानून-व्यवस्था बनाए रखना तथा जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना बद्दी पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।











