[ad_1]
BB16 Grand Finale Live: टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ का फिनाले शुरू हो चुका है और अब शो के घर में बड़ी हलचल मची हुई है।
अर्चना गौतम भी विनर की रेस से हुई बाहर
शो की टॉप कंटेस्टेंट अर्चना गौतम भी शो के बाहर हो गई है। अर्चना को चौथी पोजीशन मिली है और अर्चना को एलिमिनेट कर दिया गया हैं।
तारा सिंह और सकीना ने की ‘बिग बॉस’ में एंट्री
‘बिग बॉस 16’ में तारा सिंह यानी सनी देओल अपनी सकीना के साथ एंट्री कर चुके हैं। बता दें कि इस साल 15 अगस्त को इनकी फिल्म ‘गदर 2’ रिलीज होने वाली है।
बिग बॉस के बाहर हुए शालीन भनोट
शो की ट्रॉफी की जंग में शो के टॉप पांच कंटेस्टेंट्स थे, जिसमें शालीन भनोट पांचवे नंबर पर आकर शो से आउट हो गए हैं और उनके आउट होने के बाद अब प्राइज मनी भी बढ़ गई है। बता दें कि अब शो के विनर को 31 लाख 80 हजार रुपये मिलेंगे।
एकता ने शालीन को अपना शो किया ऑफर
बता दें कि शालीन भनोट के ‘बिग बास’ से बाहर होने के बाद एकता कपूर ने शालिन को अपना अगला शो बेकाबू में मेन लीड के रूप में ऑफर किया है। साथ ही शालीन ऑफर सुनकर खुश होते भी नजर आए और उन्होंने कहा कि वह अभी शो के सेट पर जाने के लिए तैयार हैं।
[ad_2]
Source link











