Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

भारत या ऑस्ट्रेलिया? जानिए अहमदाबाद में किसका पलड़ा भारी

[ad_1]

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट होना है। 9 मार्च से शुरू होने वाले इस मुकाबले से पहले हम आपके लिए अहमदाबाद में टीम इंडिया के आंकड़े लेकर आए हैं। इस स्टेडियम में टीम इंडिया का बोलबाला रहा है।

अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम साल 2021 में बनकर तैयार हुआ था, 2021 से अब तक यहां 2 टेस्ट मैच खेले गए हैं, दोनों में भारत ने जीत दर्ज की है।

टीम इंडिया अहमदाबाद में 6 मैच जीती

अहमदाबाद के मोटेरा में पहले सरदार पटेल स्टेडियम था, जिसे तोड़कर दोबारा नया स्टेडियम में बनाया गया था, जिसे नरेंद्र मोदी नाम दिया गया। यहां मौजूद पुराने स्टेडियम में टीम इंडिया ने कुल 12 टेस्ट खेले हैं। जिसमें से भारत ने 6 जीते 2 हारे और 6 ड्रा रहे। टीम इंडिया ने अहमदाबाद स्टेडियम में पहला मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 1983 में खेला था।

इसे भी पढ़ें:  आईपीएल के पूर्व चेयरमैन को कोविड के बाद हुआ निमोनिया, एक हफ्ते से ऑक्सीजन सपोर्ट पर

अहमदाबाद में अक्षर ने झटके हैं 20 विकेट

अहमदाबाद में सबसे ज्यादा रन टीम इंडिया के पूर्व स्टार किलाड़ी और वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ के नाम हैं। उन्होंने यहां 7 मैच में 771 रन बनाए हैं, जबकि,अनिल कुंबले ने सबसे ज्यादा (36) विकेट लिए हैं। साल 2021 में खेले गए 2 टेस्ट मैच में यहा अक्षर पटेल ने कुल 20 विकेट लिए थे। अक्षर ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों की नाक में दम कर रखा था।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्स सीरीज लेखा जोखा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 2 मैच जीते हैं, जबकि एक में ऑस्ट्रेलिया विजयी रही। भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे है। टीम इंडिया ने नागपुर और दिल्ली टेस्ट जीता था, जबकि इंदौर में कंगारू टीम ने वापसी की। अब अहमदाबाद में होने वाले आखिरी टेस्ट को लेकर दोनों टीमें पूरा दम दिखाएंगी।

इसे भी पढ़ें:  Ravindra Jadeja ने पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज को छोड़ा पीछे, महा-रिकॉर्ड के पहुंचे करीब

[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment